News

Crossbeats Ignite Atlas Smartwatch हुई लांच जाने फीचर्स और प्राइस

Crossbeats Ignite Atlas smartwatch को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच को 30 स्पोर्ट्स मोड्स और 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच को कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉच फैस दिए गए हैं। आइए आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

Crossbeats Ignite Atlas price

ये लेटेस्ट वॉच कंपनी की आधिकारिक साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए 4,999 रुपये में उपलब्ध है, वैसे इस वॉच का प्राइस 5,999 रुपये है।

Crossbeats Ignite Atlas specifications

इस वॉच में 1.69 इंच की एचडी आईपीएस टचस्क्रीन दी गई है जो 100 से ज्यादा वॉच फैस ऑफर करेगी। इसके अलावा आपको 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। ये वॉच आईओस 3.0 और एंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन सपोर्ट करती है।

इस वॉच में कंपनी की तरफ से कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग। इस वॉच में 30 प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स जैसे हाइकिंग, रनिंग, स्विमिंग और बाइकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस क्रॉसबीट वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस, मल्टी-मोशन एक्टिविटी सेंसर और डुअल सैटेलाइट ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, सिरी और गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button