Newsमध्य प्रदेशसीहोर

चिटफट कंपनियों के ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन ने शुरू किया आंदोलन

सीहोर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन जिला इकाई ने केंद्र सरकार के विरुद्ध रविवार से देश राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है। अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून वर्ष एक्ट 2019 की अनुपालन के निश्चित करवाने एवं इसे लागू करवाने के लिए आंदोलन के शुरूआत की गई है। जमाकर्ताओं का पीएसीएल, इंडिया वीपीएन ग्रुप, कंपनी सहारा इंडिया, साइ प्रसाद, जीएन डेरी, जीवन गोल्ड, केएमजे इंडिया, लोकहित भारती सोसाइटी, मालवांचल, मेरी कृष्ण गोल्ड, एसपीएन, एनआईसीएल, फोर्स इंडिया, रियल विजन इंडिया लिमिटेड, श्रीहलधन रियल्टी इंडिया, श्री आश्रय सोसाइटी, चिटफंड कंपनी एवं कॉपोरेट सोसाइटी करोड़ों रुपए नहीं दे रहीं है। प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष गजराज सिंह वर्मा, बलराम मकवाना, प्रदेश सचिव, लखन लाल भास्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएस ठाकुर, अशोक सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री, पूनमचंद्र मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष, भारत सिंह राठौर, जेपी शर्मा, जगमोहन भगवान, नंदकिशोर जाट, कन्हैया लाल चौधरी, जगदीश प्रसाद नयापुरा, सुरेश वर्मा हिनोती, मोतीलाल वर्मा रामप्रसाद ट्रेलर,सुरेश कुमार यादव,हरिओम जाटव अन्य साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button