प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इछावर न्यायालय में ई-सेवा केंद्र का किया लोकार्पण
सीहोर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने इछावर के न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया। ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकारों को ई-कोर्ट सर्विसेस के अंतर्गत न्यायिक आदेशों व निर्णयों की प्रतियां तथा अन्य सेवाएं सरलता से प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता कक्ष इछावर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी को पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति को यथाशीघ्र लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि पक्षकारों को त्वरित न्याय देना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एमके वर्मा ने सभी से 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा न्यायालय परिसर में अन्य न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओ के साथ पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान इछावर की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्राची समाधिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जनपद पंचायत सीहोर में लोक अधिकार केन्द्र का शुभारंभ –
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत सीहोर में लोक अधिकार केन्द्र का शुभारंभ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ललता प्रसाद दांगी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नमिता बघेल द्वारा किया गया। लोक अधिकार केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर हो रही घरेलू हिंसा, भेदभाव, समस्त प्रकार की शासकीय योजनाओं से वंचित परिवारों की समस्याओं का निराकरण कर लाभ पहुंचाना है। लोक अधिकार केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर से जिला प्रबंधक शशांक शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाहा, जनपद पंचायत कार्यालय से ब्लाक प्रबंधक जेएस गोयल, सहायक ब्लाक प्रबंधक मनोहर मालवीय, योगेन्द्र मालवीय, दीपक गिर सहित स्व सहायता समूह की दीदीयों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।