
sehore news : सीहोर। जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ अमित व्यास पर बैंक मित्रों के साथ बदतमीजी करने और उनकी आईडी बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना से आक्रोशित होकर मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीईओ पर सख्त कार्रवाई और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है।
मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष आरिफ खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बैंक मित्रों ने बताया कि उन्हें सोमवार को कैंप लगाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन दो घंटे तक इंतजार करने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। जब सीईओ अमित व्यास वहां पहुंचे, तो उन्होंने भडक़ते हुए धमकी दी कि अगर दिए गए काम को पूरा नहीं किया गयाए तो उनकी आईडी बंद कर दी जाएगी और उन्हें कहीं भी भेजा जा सकता है।
अन्य जगह नहीं लगा सकते कैंप
बैंक मित्रों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि वे अपने सेंटर पर रहकर ही सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं का काम करते हैं। वे अपने केंद्र को छोडक़र किसी अन्य जगह पर कैंप नहीं लगा सकते, क्योंकि उनके पास मौजूद जीपीएस सिस्टम सिर्फ उनके निर्धारित स्थान पर ही काम करता है। इसके अलावा डेस्कटॉप कंप्यूटर को हर जगह ले जाना भी मुश्किल होता है।
नियम यह
उन्होंने यह भी बताया कि वे केवल उसी बैंक के ग्राहकों का बीमा कर सकते हैं, जिससे वे जुड़े हुए हैं। अगर ग्राहक का पहले से किसी और बैंक में बीमा चल रहा हैए तो उन्हें भविष्य में क्लेम का फायदा सिर्फ एक ही बैंक से मिलेगा। इसके अलावा खाते में पैसा न होने पर भी बीमा नहीं किया जा सकता, लेकिन सीईओ इन समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं थे।
सख्त कदम उठाने की मांग
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष आरिफ खानए जिला सचिव गोपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी सहित कई बैंक मित्र मौजूद थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सीईओ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और उनकी तकनीकी समस्याओं का समाधान किया जाए।