
सीहोर। एक डंपर ने भाई की आंखों के सामने अपनी बहन की जान ले ली। दोनों भाई-बहन स्कूटी पर सवार थे, इसी दौरान इछावर मार्ग पर इंदौर नाके के नजदीक युवती डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना गुरूवार को करीब 11.30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि गुरूवार को भाई-बहन स्कूटी पर जा रहे थे। बहन का पेपर था तो भाई उसे स्कूटी से लेकर गया था, तभी इंदौर नाके के पास पीछे से आ रहे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर बैठी युवती दीक्षा मालवीय (14) गिर गई एवं डंपर की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक विनय मालवीय पूरी तरह स्वस्थ्य है। युवती-यवती ग्राम सारंगखेड़ी के निवासी थे।
घटना के बाद जमा हो गई भीड़-
जैसे ही डंपर ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मारी उसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगोें ने डंपर को रोक लिया एवं हंगामा भी किया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने युवती को अस्पताल भिजवाया। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने डंपर को जप्त करके भादवि की धारा 304ए, 378, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।