Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर हुआ आयोजन, भीम आर्मी ने निकाली वाहन रैली

- सीहोर जिलेभर सहित भैरूंदा में भी आयोजन

भैरूंदा। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर सीहोर जिले में जगह-जगह आयोजन हुए। इसी कड़ी में जिले के भैरूंदा में भी जयंती के अवसर पर धूम रही। इस दौरान जहां दिन में अलग-अलग जगह कार्यक्रम हुए तो वहीं शाम को भीम आर्मी द्वारा नगर में वाहन रैली भी निकाली गई। रैली की शुरूआत सीहोर नाका मोती विहार कॉलोनी से हुई। इस दौरान भीम आर्मी के सदस्य अपने-अपने वाहन लेकर रैली में शामिल हुए। वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अंबेडकर पार्क में पहुंची। यहां पर रैली का समापन हुआ। इसके बाद अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वाहन रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया, फूलों की वर्षा भी की गई। इस दौरान अग्रवाल हार्डवेयर पर संचालक दीपक अग्रवाल द्वारा शरबत पिलाकर पुष्प वर्षा की गई। दुर्गा मंदिर चौराहे पर पार्षद अनुपम गौड़ एवं सीहोर नाके पर अजाक्स संगठन, भोपाल रोड पर पंकज टीवीएस शोरूम पर नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सभास्थल पर मुख्य रूप से दलित चिंतक संतोष गौर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के हित में लिखा। आज हमारे देश में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन भारत का संविधान सबको एकजुट रखता है और सुरक्षा प्रदान करता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जिसको पीकर कहीं भी दहाड़ा जा सकता है। आज उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। कार्यक्रम को समाज के वरिष्ठ रेवाराम जाटव, अपाक्स के जिलाध्यक्ष कमल कीर, जनसत्ता परिवार के विमलेश आरवी, श्यामलाल पेठारी, समाजसेवी गब्बर सिंह धावरे, जगदीश वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा साथियों का प्रमुख योगदान रहा। इसमें मुख्य रूप से पार्षद नितेश पेठारी, अध्यक्ष जितेंद्र धवन, पुष्पेंद्र सिंह, विवेक दोगने, लालू बाकरिया, राहुल बरखने, विष्णु हरियाले, लकी हरियाले की अहम भूमिका रही। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवियों में गुलाब सिंह पेठारी, संतोष चौहान, रामाधार सोलंकी, ओपी झरानिया, तुलसीराम बाकरियां, चंदू ठेकेदार, जेपी मेहरा, राजेश बकोरिया, सरपंच शिवनारायण बांकरिया, सरपंच विष्णु पाटिल, जनपद सदस्य गणेशराम सरसवाल, राकेश पेठारी, देवेन्द्र पेठारी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button