सियासत से ऊपर आस्था: बीजेपी विधायक रमाकांत भार्गव ने किया कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल का स्वागत
गृह क्षेत्र में ‘हनुमान जी’ की नर्मदा परिक्रमा
सीहोर। नर्मदा परिक्रमा के पावन मार्ग पर उस समय एक सुखद तस्वीर देखने को मिली जब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आस्था और सौहार्द का संगम हुआ। रामायण धारावाहिक में ‘हनुमान’ की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुए अभिनेता और कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल की 3300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा यात्रा अब अपने गृह जिले सीहोर में प्रवेश पर बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने बांद्राभान तट पर उनका स्वागत किया।
नर्मदा परिक्रमावासी अभिनेता विक्रम मस्ताल ने बताया कि आज शाहगंज से यात्रा निकली है, रात्रि विश्राम सरदार नगर में होगा। श्रद्धालुओं और समर्थकों के साथ मां रेवा का जयघोष करते हुए विक्रम मस्ताल आगे बढ़ रहे हैं। यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार तक विक्रम मस्ताल की यह परिक्रमा उनके गृह क्षेत्र बुधनी में ही रहेगी, जिसके बाद बुधवार को यात्रा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

आस्था और भावनाओं का सफर
बता दें कि विक्रम मस्ताल ने यह कठिन पदयात्रा 3 नवंबर को ओंकारेश्वर धाम से शुरू की थी। महाराष्ट्र और गुजरात का लंबा सफर तय कर वापस मध्य प्रदेश लौटे मस्ताल के लिए यह यात्रा धार्मिक होने के साथ-साथ भावनात्मक भी है। नर्मदा किनारे बसे ग्रामों में परिक्रमावासी मस्ताल का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।



