Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पहले डर से युवती को घर छोड़ा, लेकिन फिर दोबारा भगा ले गया, इस बार पुलिस के जाल में फंसा आरोपी

सीहोर। जिले की गोपालपुर थाना पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पकड़कर जेल भिजवाया। दरअसल आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेड़ी ने एक बार पहले भी युवती को गुमराह करके भगा ले गया, लेकिन पुलिस की सख्ती के डर से वह युवती को उसके घर छोड़ गया, लेकिन फिर दोबारा बहला-फुसलाकर ले गया तो इस बार पुलिस ने भी आरोपी की खोज के लिए हर स्तर पर प्रयास किए। एसपी द्वारा आरोपी राजकुमार पर 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने ऐसा जाल बिछाया कि इस बार आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया।
फरियादी ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी की कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण की धारा में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। इस मामले में एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व में टीम गठित की कई। अपह्रता व आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं तकनीकी सहायता भी ली गई। पुलिस टीम द्वारा गुम लड़की की तलाश खंडवा, खरगोन में की गई। आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेड़ी द्वारा पुलिस दबाव में आकर गुम हुई लड़की को उसके घर छोड़ गया। पुलिस द्वारा अपह्रता के कथनों के आधार पर प्रकरण में आरोपी राजकुमार गंधवाने के विरूद्ध दुष्कर्म, अपहरण तथा पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। अपह्रता को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परंतु आरोपी राजकुमार बड़ी चालाकी से पुनः युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। इसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना गोपालपुर पर की गई। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी राजकुमार व गुमशुदा की तलाश में गोपालपुर पुलिस द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाश की गई, परंतु आरोपी द्वारा बार-बार अपनी लोकेशन व मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आरोपी राजकुमार गंधवाने की तलाश हेतु 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया। लगातार तलाश के प्रयास के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार व गुमशुदा युवती टीकमगढ़ क्षेत्र में है। सूचना पर पुलिस टीम ने जिला टीकमगढ़ थाना बलदेवगढ़़ के जीनागढ़ क्षेत्र से आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेड़ी के कब्जे से अपह्रता को बरामद किया एवं उसके बयानों के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी राजकुमार गंधवाने पिता राधेश्याम गंधवाने निवासी सोनखेड़ी थाना भैरुंदा को दोनों अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बृजेश कुमार, एएसआई विजय यादव, मनोहर सिंह ठाकुर, संजय राजपुत, विकास सिंह तोमर, विकास चौरसिया साइबर सेल सीहोर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nalezení hrubé chyby v obraze za Geniální Jen: Neobvyklá záhada čtyř žen Na fotografii najdou jen lidé s mimořádným IQ: Překvapivě náročná Kde jsou 3 rozdíly Kdo není Duch? Odpověď na hádanku musíte najít Jak najít divokou chybu v Tajemná hádanka, která během několika sekund otestuje vaši