मुंबई। अपने समय में सफलता और कमाई के रिकॉर्ड दर्ज करने वाली अनिल शर्मा की फिल्म गदर के सिक्वेल के लिए भी दर्शकों का प्यार उमड रहा है। सनी देओल की इस अपकमिंग फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खास बात है कि गुरुवार को रजनीकांत की जेलर रिलीज हुई है। शुक्रवार को ओ माय गॉड—2 भी रिलीज हो रही हैं। बडी फिल्मों की भीड में गदर—2 को मिल रहे रिस्पांस से निर्माता—निर्देशक गदगद हैं। ट्रेड एक्सपर्ट बताते हैं कि टियर—2 और टियर—3 शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर में फर्स्ट डे शो के लिए हुई एडवांस बुकिंग पठान से भी ज्यादा है। आइनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस में फर्स्ट डे शो के करीब 1 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट्स बुक हो चुके हैं। मल्टीप्लेक्स चेन की बात करें तो पठान ने में एडवांस बुकिंग से करीब 4 लाख तक की कमाई की थी।
आज भी क्रेज कायम
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह है नॉर्थ इंडिया में टियर 2 और टियर 3 शहरों में सनी देओल का फैन बेस और उनका क्रेज। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है।