News

आईफोन 12 मिनी , पर भारी डिस्काउंट

 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Year End Sale का आयोजन किया गया है। यह सेल 30 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान no-cost EMI ऑफर समेत एक्सचेंज ऑफर्स, Flipkart Smart upgrade प्रोग्राम और स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं iPhone 12 mini को कितने कम में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 mini पर मिल रहे ये ऑफर्स: इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 41,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है। इसके साथ Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। EMI के तहत फोन को 1,412 रुपये की न्यूनतम EMI पर खरीदा जा सकेगा।

अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आपको उसे एक्सचेंज करने पर 15,450 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन मात्र 25,849 रुपये में मिल सकता है। फ्लैट और एक्सचेंज मिलाकर इस फोन पर 34,051 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 64,900 रुपये के डिस्काउंट के साथ 55,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 74,900 रुपये के बजाय 65,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन वेरिएंट्स को भी फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

iPhone 12 mini के फीचर्स: इसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह OLED पैनल के साथ आता है। वहीं, इसमें Apple A14 Bionic चिपसेट के साथ आता है। यह MagSafe वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें दो रियर सेंसर दिए गए हैं जो 12 मेगपिक्सल के साथ आते हैं। वहीं, फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button