कंटेनर के कैबिन में बैठकर बना रहा था खाना, तभी लग गई अचानक आग
- मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बुझाई आग, मौजूद लोगों ने बचाई ड्राईवर की जान
रेहटी। तहसील मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर नहर-कलवाना पर खड़े एक कंटेनर में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर में से तेज लौ निकलने लगी, तभी वहां मौजूद आसपास के लोग दौड़े और कंटेनर के अंदर मौजूद ड्राईवर को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राईवर कंटेनर के कैबिन में बैठकर खाना पका रहा था। वह नशे में भी धुत था। इसी दौरान आग लग गई। बताया जा रहा है कि वह कहीं से कंटेनर खाली करके लौट रहा था, तभी नहर-कलवाना के पास लगे हैंडपंप के यहां पर उसने गाड़ी रोक दी। इसके बाद वह कैबिन के अंदर ही खाना पकाने लगा। ड्राइवर ने शराब भी पी रखी थी, तभी खाना पकाते समय अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते उंची लौ उठने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद लोग दौड़े और ड्राईवर को नशे की हालत में बाहर निकाला। इसके बाद रेहटी थाने एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेहटी से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचाई गई और पुलिस टीम भी पहुंची। पुलिस ने ड्राईवर को अस्पताल पहुंचाया और फायर बिग्रेड ने कंटेनर की आग बुझाई।
लग गई वाहनों की लाइन-
रात को हुई इस घटना के बाद दोनों तरफ कुछ देर के लिए वाहनों की लाइन भी लग गई। आसपास के खेतों में रखवाली कर रहे किसान भी यहां पर पहुंच गए। कई लोग आग की लपटों को देखकर सहम भी गए। हालांकि बाद में फायद बिग्रेड एवं पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।