Newsमध्य प्रदेशसीहोर

इस गांव की बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़कर किया टॉप, बढ़ाया गांव एवं परिवार का मान…

राजगढ़/सीहोर। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो…. इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है सीहोर जिले के पड़ोसी जिले राजगढ़ की खिलचीपुर तहसील के एक छोटे से गांव खजूरी गोकुल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली पूजा नागर ने, जिसने 10वीं क्लास में 94 प्रतिशत अंक लाकर गांव सहित अपने परिवार का मान बढ़ाया है। पूजा नागर गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ी और बिना किसी कोचिंग क्लास के उसने यह उपलब्धि हासिल की है। पूजा के पिताजी रोडमल नागर गांव में ही कृषि करते हैं और उनका भाई सीहोर जिले में पोस्ट ऑफिस विभाग में पदस्थ हैं। पूजा नागर की इस उपलब्धि पर घर सहित गांव में खुशी का माहौल है। पूजा नागर बताती हैं कि अब वह मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है और गरीबों की सेवा करना चाहती है। उसका हमेशा से सपना रहा है कि वह डॉक्टर बनकर सेवा करे और अब 10वीं के बाद वह आगे की तैयारी में जुटेगी। पूजा प्रतिदिन स्कूल के अलावा घर पर भी 4 से 5 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी और उसने किसी भी विषय की कोचिंग नहीं की। वह जितने समय भी पढ़ाई करती थी पूरी तरह मन लगाकर पढ़ती थीं। उसकी इस उपलब्धि से गांव सहित परिवार में भी हर्ष का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button