Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी थे : पंकज सुबीर

- 11वां स्मृति सम्मान समारोह संपन्न, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

सीहोर। स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी थे। उनकी लेखनी हमेशा से सामाजिक सरोकारों को लेकर चली। वे जनहितेषी मुद्दों को हमेशा से प्राथमिकता के साथ उठाते थे। अब समय के साथ-साथ पत्रकारिता का दौर भी बदल गया है। पहले पत्रकारिता एक मिशन थी, लेकिन अब पत्रकारिता के मापदंड बदल गए हैं। ये बातें स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पंकज सुबीर ने कही। इससे पहले उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान ने मंचासीन अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर एमपी-1 के संपादक राजीव शर्मा को राष्ट्र स्तरीय, पीपुल्स समाचार के डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री को राज्य स्तरीय, आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल को जिला स्तरीय एवं सीहोर के प्रदीप चावड़ा को सोशल मीडिया पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह के साथ में नगद राशि भी प्रदान की गई। यहां बता दें कि स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह का यह 11वां वर्ष था। इस आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया हैं।
स्मारिका का किया विमोचन –
स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इसमें मूर्धन्य पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय के जीवन से जुड़े पहलुओं को बताया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान ने स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर साहित्यकार पंकज सुबीर, भाजपा नेता पंकज गुप्ता, अजय पटेल, वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, पूर्व सीईओ जिला पंचायत एमएल कौरव, पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल की संचालक डॉ. प्रीति पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री अनुराधा त्रिवेदी उपस्थित रहीं। इस दौरान उच्च अध्ययन में श्रेष्ठता हासिल करने वाली जिले के भैरुंदा की पत्रकार डॉ. पुष्पा शर्मा तथा सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान को डॉक्टोरेट की उपाधि मिलने पर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में जिलेभर के पत्रकारगण, साहित्यकार, गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं पत्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। अंत में सभी अतिथियों, सम्मानित पत्रकारों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार हरीशचंद्र आर्य ने व्यक्त किया।
राष्ट्रगान भी हुआ, मौनधारण रखकर दी श्रद्धांजलि –
कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के सूत्रधार रघुवरदयाल गोहिया के परिवार में दुखद निधन पर दो मिनट का मौनधारण रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button