Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 7 और 13 मई को डलेंगे वोट

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू

सीहोर। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सीहोर जिले में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इस दौरान शासकीय संपत्तियों पर लगे पोस्टरों को निकालने की कार्रवाई स्थानीय निकायों द्वारा की गई। चुनाव आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके पालन को लेकर भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए। सीहोर जिले की चार विधानसभा सीटों पर तीन लोकसभा क्षेत्र आते हैं। इसके चलते सीहोर जिले में दो अलग-अलग चरणों में मतदान होंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र भोपाल लोकसभा सीट में आता है तो वहीं बुधनी और इछावर विधानसभा क्षेत्र विदिशा लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। इन दोनों लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा तो वहीं आष्टा विधानसभा सीट देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है। यहां पर 13 मई को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रेस वार्ता में एसपी मयंक अवस्थी ने लोकसभा चुनाव में सुरक्षा बलों की ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह राजावत तथा संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
ये है लोकसभा निर्वाचन-2024 कार्यक्रम-
विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 12 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए 07 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 4 जून 2024 को होगी। देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 18 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें देवास संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 4 जून 2024 को होगी।
ये होंगे रिटर्निंग ऑफिसर –
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी एवं 158-इछावर के रिटर्निंग ऑफिसर रायसेन कलेक्टर होंगे। इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर रिटर्निंग ऑफिसर भोपाल कलेक्टर होंगे। संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा रिटर्निंग ऑफिसर शाजापुर कलेक्टर होंगे।
ये है मतदाताओं की संख्या-
विदिशा संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी में कुल 276599 मतदाता है, जिनमें 143002 पुरुष मतदाता, 133591 महिला मतदाता और 6 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 934 एवं ईपी रेशों 64.20 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 4952 है। बुधनी विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8231 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3818 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 195 है। विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर में कुल 226913 मतदाता है, जिनमें 117971 पुरुष मतदाता, 108941 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 923 एवं ईपी रेशों 63.05 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 2175 है। इछावर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8032 मतदाता हैं। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3980 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 381 है।
भोपाल संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर में कुल 223671 मतदाता है, जिनमें 113734 पुरुष मतदाता, 109937 महिला मतदाता और 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 967 एवं ईपी रेशों 62.41 हैं। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 4732 है। सीहोर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 7334 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3283 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 292 है।
देवास संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 21- देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- आष्टा में कुल 279449 मतदाता हैं, जिनमें 144242 पुरुष मतदाता, 135205 महिला मतदाता और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 937 एवं ईपी रेशों 62.85 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 5252 है। आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है।
मतदान केंद्रों का विवरण-
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी में कुल 363 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 49 एवं 314 ग्रामीण मतदान केंद्र है। विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर में 275 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 11 एवं 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 265 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 92 एवं 173 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में कुल 335 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
क्रिटीकल मतदान केंद्रों की स्थिति-
विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा में 122 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 08 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा के अंतर्गत 62 क्रिटीकल तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में 62 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 5 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा में 61 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button