Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: सुबह प्रभात फेरी निकाली, दिन में ध्वजारोहण, शाम को हुए सांस्कतिक कार्यक्रम

- सीहोर जिला मुख्यालय, आष्टा, इछावर सहित जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम

सीहोर। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित आष्टा, इछावर एवं अन्य नगरों में प्रभात फेरियां निकाली गईं। इसके बाद दिन में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान भी हुआ। इसके बाद शाम कोे नगर के टॉउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों सहित अन्य कार्यक्रमोें की प्रस्तुुति दी। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का शुभारंभ हो गया है। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली बच्चों, एनसीसी कैटेडस एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों, सहित जन अभियान परिषद की रैली आवासीय स्कूल परिसर से शुरू हुई, इंग्लिशपुरा सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। यहां पर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के नागरिकों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
आष्टा में निकाली प्रभात फेरी-
1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आष्टा द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी आष्टा के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ निकाली गई। इस अवसर पर आष्टा के अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत, मप्र जन अभियान परिषद आष्टा के अध्यक्ष भगवत शरण लोधी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनु गुणवान, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में सम्मिलित रहे।

छात्रावासों में हुए कार्यक्रम आयोजित-
मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी छात्रावासों में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। छात्रावास अधीक्षकों द्वारा छात्रावासों में खेलकूद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, साहित्यिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही छात्रावासों में सहभोज भी किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मनाया स्थापना दिवस-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेभर में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया। समूह की दीदियों ने इस दौरान मध्यप्रदेश गान का गायन किया तथा अनेक ग्राम संगठनों द्वारा नए समूहों को गठन किया गया। साथ ही अनेक स्थानों पर सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इछावर में निकाली गई प्रभात फेरी-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद इछावर द्वारा प्रभात फैरी निकाली गई। रैली को इछावर एसडीएम विष्णु यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर आजाद चौक पर समाप्त हुई। रैली में अनेक शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा शामिल हुए। इसके साथ ही इछावर में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
9 mlhavách důvodů, proč byste Jednoduchá příprava a velmi Chyba při sušení hub, při kterém vznikají plísně Zelené tajemství zdravé imunity: