News

Excitel की धुआंधार WIFI स्पीड के साथ अब OTT का मज़ा

 Excitel ने शुक्रवार को Playbox TV के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। Playbox TV एक OTT एग्रीगेटर एप्लिकेशन है जो यूजर्स को टीवी और स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स का एक्सेस देती है। कंपनी का कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और OTT सर्विस तक एक्सेस प्रदान करती है। इस पार्टनरशिप के जरिए Excitel टीवी चैनल्स के एक्सेस के साथ-साथ Amazon Prime, ZEE5 और SonyLIV जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों का भी एक्सेस प्रदान करेगा। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के मुताबिक, Excitel की 3 माह के प्लान के साथ इन बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान करेगा जो कि 100 Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है।

प्लान सभी Excitel सभी उपलब्ध शहरों में उनकी 100 Mbps डाटा के साथ तिमाही प्लान पर लागू हैं। 799 रुपये प्रति माह वाले प्लान पर यह लाभ लिया जा सकता है। जिन ग्राहकों को यह प्लान चाहिए वह अपनी जरूरत के हिसाब से अपने मौजूदा प्लान को अपडेट करने के लिए कस्टमर सपोर्ट से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। Excitel का नया लॉन्च हुआ प्लान एंटरटेनमेंट 2.0 प्लान है। Excitel ने इस साल के शुरू में ऐलान किया था कि वह यूजर्स को ZEE5, Voot, Eros और Shemaroo समेत कई OTT प्लेटफॉर्म पर एक्सेस बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर देगा। Excitel के 300 Mbps वाले प्लान की प्रति माह की कीमत 752 रुपये और 3 माह की कीमत 2256 रुपये है। यह प्लान सभी Excitel की सर्विस वाले सभी शहरों में उपलब्ध है।

Excitel के के सीईओ और को-फाउंडर ने पर बात करते हुए कहा, 'Excitel ने प्लान को यह देखते हुए शुरू किया गया था कि फाइबर इंटरनेट जल्द ही ट्रैडिशनल लीनियर टीवी को एंटरटेनमेंट के मैन सोर्स के तौर पर बदल देगा जो कि अब सही में हो रहा है। हम PlayboxTV के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए खुश हैं।'

Excitel के कई ब्रॉडबैंड प्लान्स की वैधता 1 माह, 3 माह, 4 माह, 6 माह, 9 माह और 12 माह के दौरान है। अब जो यूजर्स Excitel के एनुअल प्लान की मेंबरशिप लेते हैं जो कि एक साल की वैधता के साथ आता है। इसमें 500 रुपये से कम के लिए 100 Mbps और 300 Mbps की स्पीड का बेनिफिट ले सकते हैं। अगर यूजर्स 3 माह की वैधता के साथ 300 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान की मेंबरशिप लेते हैं तो Excitel उसमें स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स देते हैं।

Excitel का 1695 रुपये वाला प्लान: Excitel के 1695 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। वैधता के लिए इस प्लान में 3 माह की वैधता दी जाती है।

Excitel का 1914 रुपये वाला प्लान: Excitel के 1914 रुपये वाले प्लान में 200 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है। वैधता के मामले में इस प्लान में 3 माह की वैधता दी जाती है।

Excitel का 2256 रुपये वाला प्लान: Excitel के 2256 रुपये वाले प्लान में 300 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा आता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 3 माह की वैधता दी जाती है।

एक्साइटेल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ऑप्टिकल नेटवर्क डिवाइस के लिए 2000 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट है। 9 माह की वैधता के साथ 100 Mbps वाला प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získat tipy a triky pro zlepšení vašeho života! Zde najdete užitečné rady pro vaření, přírodní léčení a zahradničení. Buďte inspirativní a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje efektivněji. S našimi články se naučíte, jak si užívat život plněji a s radostí! Zapomenutý poklad dětství: Neuvěřitelně lahodný nepečený dort - a máte Zahrádkáři, žlutá malina: nejchutnější a Ne cibule, ale Užitečné tipy pro vaši zahradu a kuchyni: Objevte nové recepty, lifestylové triky a rady pro údržbu zahrady. Vše, co potřebujete vědět pro zdravý a šťavnatý zahradní obdělek.