Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
आबकारी विभाग ने 350 किलो महुआ लाहन जब्त किया

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी दीपसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम ने इछावर तहसील के ग्राम बिछोली, जामली एवं फांगिया में दबिश दी।
इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 350 किलोग्राम महुआ लाहन और 30 लीटर कच्ची मदिरा जब्त की। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 41 हजार रुपये है। टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत 05 प्रकरण कायम किए हैं। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक माधव कुण्डल, आबकारी मुख्य आरक्षक विजय कुमार शर्मा, आबकारी आरक्षक प्रियवंदना पाण्डे, प्रियंका यादव और राहुल सिंह चौधरी शामिल रहे।



