रेहटी पुलिस ने 34 लाख की चोरी एवं कोतवाली पुलिस ने 2 स्कार्पियों चोरी का किया पर्दाफाश
- चोरी गए नगदी 12 लाख 8 हजार रूपए, सोना-चांदी के जेवरात कीमत करीब 22 लाख 29 हजार रूपए सहित कुल 34 लाख 37 हजार रूपए का सामान सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीहोर। जिले में पिछले दिनों हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक चोरी के आरोपी सहित मशरूका भी बरामद कर लिया है। रेहटी नगर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा रेहटी थाना पुलिस टीम ने तीन दिन में कर दिया। रेहटी नगर निवासी नंदकिशोर सिसौदिया पिता विष्णु प्रसाद सिसौदिया उम्र 68 साल निवासी वार्ड 1 रेहटी ने चोरी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करके आरोपियों सहित चोरी गए 12 लाख 8 हजार रूपए नगद, 35 लाख 37 हजार के सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। इधर सीहोर की थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी गई 2 स्कार्पियों गाड़ियों को सांचोर जिला जालौर राजस्थान से बरामद किया है। इन चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों सहित चोरी गए मशरूका को जप्त कर लिया है।
शादी में गए थे परिजन, चोरों ने किया लाखों के सामान पर हाथ साफ-
जानकारी के अनुसार रेहटी नगर में गत दिनों नंदकिशोर सिसौदिया पिता विष्णु प्रसाद सिसौदिया के घर में चोरी की वारदात हो गई थी। इसके बाद उन्होंने रेहटी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी रेहटी मुख्य मार्ग पर सिसौदिया ट्रेडर्स के नाम से सीमेंट-सरिया की दुकान है एवं वे अपने परिवार के साथ वार्ड 1 रेहटी में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे। इसी दौरान 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार के सटर का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी सहित सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 331(4),305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसका जिम्मा एसआई दीपक सर्राटी को सौंपा गया।
एसडीओपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण-
चोरी की घटना के बाद सूचना मिलते ही बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। यहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं पुलिस टीम को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर चोरी के आरोपियों का पता लगाने के लिए रवाना किया। इस दौरान पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही महेंद्र को कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ करने पर उसने दीपक मालवीय एवं अन्य 2 बाल अपचारी के साथ मिलकर फरियादी के घर में चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए नगदी 12 लाख 8 हजार रूपए एवं सोना-चांदी के जेवरात व सिक्के कीमती लगभग 22 लाख 29 हजार रूपए, कुल मशरूका 34 लाख 37 हजार रूपए जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त पिकअप, मोटरसाइकिल एवं हथोड़ी को भी जप्त किया गया।
ये हैं आरोपी-
महेंद्र उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 2 सरदार वल्लभ पटेल कालोनी रेहटी जिला सीहोर, दीपक मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 8 खेड़ापति मंदिर हिरानिया औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन सहित अन्य 2 बाल अपचारी। इस चोरी की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, दीपक सेन, अभिषेक यादव, प्रवीण सोलंकी, विकास नागर, लवकेश जाट, निकिता, संध्या, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे, शैलेंद्र सिंह राजपूत, नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी, नगर रक्षा समिति बलराम सिसौदिया की सराहनीय भूमिका रही।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गयी 02 स्कार्पियो कारो को सांचोर जिला जालौर राजस्थान से किया बरामद
जानकारी के अनुसार फरियादी मोर सिंह जायसवाल निवासी मोतीबाबा मंदिर के पास सीहोर व फरियादी रणधीर मीना निवासी रामड़ा चाचौड़ा जिला गुना ने कोतवाली थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9-10 जनवरी 2025 की दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनकी स्कार्पियों गाड़ी क्रमांक एमपी37जेई5555 सफेद रंग की मोतीबाबा मंदिर के पास से एवं स्कार्पियों गाड़ी क्रमांक आरजे17यूए6535 सफेद रंग कार सैकड़ाखेड़ी रोड बजाज शोरूम के सामने से चोरी हो गई है। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 24/25 व 26/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी गई स्कार्पियों व अज्ञात आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को रवाना किया गया। जांच के दौरान आरोपी अशोक कुमार विश्नोई पिता गोरधन विश्नोई निवासी सांचोर जिला जालोर के निवास स्थान पर स्थानीय पुलिस की सहायता से ग्राम अर्ने सांचोर जिला जालौर पर दबिश दी गई। रात्रि का समय होने से आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर घर से भाग गया। आरोपी के घर के पास से 2 स्कार्पियों सफेद रंग की बरामद की गई। पुलिस आरोपी को खोजने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में राजस्थान जिला जालौर सांचोर से थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गई 2 स्कार्पियों गाड़ी सफेद रंग की क्लासिक एस11 मॉडल कीमती करीब 36 लाख की बरामद की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, एसआई विक्रम आदर्श, सुनील यादव, कपिल कुशवाहा, महेन्द्र मेवाडा, महेंद्र रैदास, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे, शैलेंद्र सिंह राजपूत, चंद्रभान सेन, हमीर सिह, विवेक दांगी की सराहनीय भूमिका रही।