रेहटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा, अब ’मोटर चोर’ गिरोह की तलाश
- रेहटी तहसील में लगातार हो रही खेतों से ट्यूबवेलों में लगी मोटर चोरी की घटनाएं

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़कर उसके पास से 3 मोटरसाइकिलें भी जप्त की हैं। रेहटी तहसील से पिछले दिनों लगातार मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाएं सामने आईं थीं। इसके बाद से पुलिस लगातार इस गिरोह को दबोचने के लिए जुटी हुई थी। अब पुलिस को इसमें सफलता हाथ लगी है। हालांकि अब भी कई मोटरसाइकिलें बरामद नहीं हो सकी हैं। पुलिस को मोटरसाइकिल चोर से कई सुराग भी मिले हैं। इधर रेहटी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के ट्यूबवेलों में लगी मोटरें भी लगातार चोरी हो रही हैं। पिछले दिनों रेहटी तहसील के कई किसानों की शिकायतें रेहटी थाने में पहुंची है। अब पुलिस इस मोटर चोर गिरोह को दबोचने के लिए भी जांच में जुटी हुई है। इसके लिए मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है तो वहीं पुलिस अपने स्तर पर भी इस मोटर चोर गिरोह की तलाश में लगी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये मोटर चोर गिरोह भी पुलिस के हाथ लगेगा।
जिले में अपराधिक घटनाओं को रोकने एवं अवैध कार्यों, चोरों की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम लगातार कार्रवाई करके खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा है। जानकारी के अनुसार 29 जुलाई 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल होंडा साईन लेकर अमीरगंज से ढाबा आमडो की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर ग्राम ढाबा पानी की टंकी के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात व लाइसेंस के बारे में पूछताछ की। पुलिस को उसने अपना नाम लक्ष्मण बारेला पिता जगदीश बारेला उम्र 24 साल निवासी अमीरगंज बनियागांव थाना रेहटी जिला सीहोर होना बताया, लेकिन वह मोटरसाइकिल के कागज एवं लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने कोलार रोड भोपाल से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। जानकारी जुटाने पर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाना कोलार जिला भोपाल के अपराध क्रमांक 429/24 धारा 379 भादवि में दिनांक 22 मई 24 को अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपी लक्ष्मण बारेला पिता जगदीश बारेला उम्र 24 साल निवासी अमीरगंज बनियागांव थाना रेहटी के कब्जे से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी04जेडपी1527, मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी04क्यूयू2182, मोटरसाइकिल क्रं एमपी37एमवाय2315 को चेक करने पर लाड़कुई बस स्टैंड थाना नसरूल्लागंज से चोरी करना बताया। सभी गाड़ियों की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, तोबियस खाखा, अशोक कीर, लवकेश जाट, पुष्पेन्द्र, विकास की सराहनीय भूमिका रही।
अब मोटर चोर गिरोह की तलाश-
रेहटी थाना अंतर्गत किसानों के खेतों के ट्यूबवेलों में लगी मोटरें भी लगातार चोरी हो रही हैं। पिछले दिनों सोयत सहित अन्य गांवों के किसानों की शिकायतें भी रेहटी थाने में पहुंची। अब पुलिस ने ट्यूबवेलों की मोटर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए उनकी तलाशी भी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि मोटरों की चोरी करने वाले गिरोह की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह का भी खुलासा किया जाएगा।