Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी पुलिस ने की वेयर हाउस से चोरी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई, 7 पकड़ाए, एक फरार

- वेयर हाउसों से लगातार हो रही चोरियां, सीसीटीव्ही कैमरों के साथ ही चौकीदार भी रहता है तैनात

रेहटी। सीहोर जिले में वेयर हाउसों में रखे गेहूं, चना सहित अन्य अनाजों की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह चोरी भी ऐसे वेयर हाउसों में हो रही है, जहां पर चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए हैं एवं चौकीदार भी तैनात रहता है, लेकिन इसके बाद भी इनमें लगातार चोरियां हो रही हैं। ऐसे ही एक और वेयर हाउस से हुए गेहूं चोरी के मामले में रेहटी पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा है। हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है। इससे पहले भी रेहटी पुलिस ने वेयर हाउस में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया था। इसमें 115 बोरी गेहूं एवं गाड़ी को जप्त किया गया था। अब रेहटी पुलिस ने 48 बोरी गेहूं सहित 7 आरोपियों को दबोचा है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महेंद्र सिंह पिता भगवान सिंह पटेल उम्र 39 साल निवासी ग्राम गोंडीगुराड़िया ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चकल्दी-सतराना रोड पर उनकी पत्नि अर्चना पटेल के नाम से शिवाय वेयर हाउस है। इस वेयर हाउस में सरकारी गेहूं की कुल 31117 बोरियां रखी हुई थी, जिसमें सरकारी ताला भी लगा हुआ था। 31 जनवरी 2025 को करीब 8.30 बजे सुबह उनके कर्मचारी लीलर सिंह बारेला ने बताया कि कोई अज्ञात चोरों ने वेयर हाउस का ताला तोड़कर वेयर हाउस में रखी गेहूं की बोरियां चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही पवन तेकाम निवासी सतार से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी अंकुर इवने, विवेक धुर्वे, रितेश उइके, संदीप इवने, रितिक उइके, विजय तेकाम, राजेश कीर निवासीगण सतार के साथ मिलकर ग्राम रमपुरा चकल्दी -सतराना रोड पर स्थित शिवाय वेयर हाउस के शटर का ताला तोड़कर गेहूं चोरी करना बताया। पुलिस ने चोरी गए गेहूं 48 बोरी कीमती लगभग 58800 रूपए जप्त कर पवन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया एवं शेष आरोपियों को थाना भैरूंदा के अपराध में गिरफ्तार होकर जेल में निरुद्ध थे उन्हें प्रोडक्शन वॉरेंट पर लिया गया। एक आऱोपी घटना दिनांक से फरार है।
ये हैं चोरी के ओरापी-
पवन तेकाम पिता रामेश्वर तेकाम उम्र 20 साल निवासी सतार, अंकुर इवने पिता मंशाराम इवने उम्र 28 साल निवासी सतार, विवेक पिता अर्जुनसिंह धुर्वे उम्र 24 साल निवासी सतार, रितेश पिता लच्छीराम उइके उम्र 25 साल निवासी सतार, संदीप पिता धर्मसिंह उर्फ धर्मेंद्र इवने उम्र 24 साल निवासी सतार, रितिक पिता लच्छीराम उइके उम्र 19 साल निवासी सतार, विजय पिता मदनलाल तेकाम उम्र 25 साल निवासी सतार हैं। इसके अलावा राजेश कीर निवासी सतार फरार है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, जयनारायण, फूलसिंह, दीपक सेन, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, विकास नागर, रामूलाल उइके, जितेन्द्र गौर, मनीषा, सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर, नगर रक्षा समिति कपिल रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button