
सीहोर। सोमवार से मातारानी के नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। इन नौ दिनों तक जिले के मां बिजासन धाम सलकनपुर में विशेष पूजा-अर्चना होगी तो वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त भी मातारानी के दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे। नवरात्रि से एक दिन पहले भी पितृमोक्ष अमावस्या पर भी एक लाख से अधिक श्रद्धालु सलकनपुर पहुंचे थे एवं मातारानी के दर्शन किए। नवरात्रि में भी हर दिन करीब 80 हजार से एक लाख श्रद्धालु-भक्त यहां पहुंचते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंचकर मातारानी के दर्शन करेंगे। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, डॉक्टरों की टीम सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गर्इं हैं। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के करीब 500 जवान सलकनपुर में अलग-अलग जगह तैनात रहेंगे। चलित शौचालय सहित पेयजल के लिए अलग-अलग जगह व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और सलकनपुर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
कंडम वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध-
सलकनपुर में इस बार कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पांच बार होगी आरती, रात 12.30 पर पट बंद-
सलकनपुर में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाएगी। मातारानी की पांच बार आरती की जाएगी। पहली आरती सुबह 5.30, दूसरी आरती 9.30, तीसरी आरती दोपहर 11.30, चौथी आरती शाम 7.30, और अंतिम शयन आरती रात 9.30 होगी। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु रात 12.30 बजे तक मंदिर खुला रहेगा। इसके बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। सुबह 5 बजे पट खोले जाएंगे। इसके अलावा नौ दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना चलेगी। दुर्गा सप्तशती पाठ होगा, जिसमें 108 ज्योति प्रज्वलित होंगी।
इस बार छह जगह होगी पार्किंग-
दर्शन करने आने वालों के वाहनों के लिए छह जगह पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है। इनमें मंदिर के पास ऊपर वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। यहां पर करीब 300 छोटे-बड़े वाहनों को खड़े कराने की व्यवस्था रहेगी। मुख्य पार्किंग के अलावा श्रद्धालु शिव मंदिर के पास व एक स्लाइडर गेट के पास भी अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा नीचे भी तीन पार्किंग बनाई गई है। होशंगाबाद, बुदनी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु सलकनपुर हेलीपेड के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे। जबकि भोपाल, इंदौर, हरदा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस चौकी के पास मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सुबह चार से रात दस बजे तक रहेगा रोप-वे चालू-
सलकनपुर में सीड़ी और सड़क के अलावा मंदिर पहुंचने का तीसरा विकल्प रोप-वे है। नवरात्रि में भक्तों के लिए रोप-वे भी उपलब्ध रहेगा। रोप-वे सुबह चार बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे इसे बंद कर दिया जाएगा। रोप-वे में दो बोगी लगी हुई है, जिसमें एक साथ 12 लोग दोनों बोगी में जा सकते हैं। रोप-वे से यात्रा करने लिए श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति नवरात्र पर 110 रुपए खर्च करने होंगे।
मंदिर की हुई विशेष साज-सज्जा-
नवरात्रि के दौरान सलकनपुर स्थित मां बिजासन मंदिर की विशेष साज-सज्जा भी की गई है। पूरे मंदिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया है। सजावट का कार्य पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा था। इसके अलावा भक्तों की सुविधाओं के लिए बैरीकेटिंग भी की गई है। भीड़भाड़ में भक्तों के मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरियों को लेकर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं।
इनका कहना है-
नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो रहा है। नवरात्रि में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त यहां पहुंचते हैं। उन्हें कोई परेशानियां न आए, इसके लिए जिला प्रशासन सहित मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। पेयजल, चलित शौचालय सहित अन्य सुविधाएं यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। ठंडे पानी की मशीनें भी लगार्इं गर्इं हैं। इसके अलावा यहां पर कई निर्माण कार्य भी करवाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को और ज्यादा सुविधाएं दी जा सके। इस बार ऊपर तीन पार्किंग बनाई गई है, ताकि सुविधाजनक रहे।
– महेश उपाध्याय, अध्यक्ष, सलकनपुर मंदिर समिति