Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : मतदान केंद्र नहीं पहुंची 86 हजार महिलाएं एवं 70 हजार पुरूष

सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं के 9,97,959 मतदाताओं मेें से 841410 मतदाताओं ने किया मतदान

सीहोर। विधानसभा चुनाव के दौरान सीहोर जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। चारों विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। इस दौरान जिलेभर की 86 हजार महिलाएं एवं करीब 70 हजार पुरूष मतदान केंद्र नहीं पहुंच सके। इन लोगोें ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। जिलेभर में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान किया गया है। जिले की चारों विधानसभाओं के कुल 9,97,959 मतदाताओं में से कुल 8,41,410 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान जिलेभर के कुल पुरूष मतदाता 5,14,865 में से 4,44,781 और कुल 4,83,076 महिला मतदाताओं में से 3,96,615 सहित 14 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
विधानसभावार इतने मतदाताओें ने किया मतदान-
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में कुल 232263 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 122896 पुरुष तथा 109361 महिला मतदाता एवं 6 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। आष्टा विधानसभा में 233251 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 123835 पुरुषों और 109414 महिला मतदाताओं तथा दो अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। इछावर विधानसभा में 194970 मतदाताओं ने मतदान किया, इसमें 103106 पुरुषों और 91864 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सीहोर विधानसभा में 180926 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 94944 पुरुषों और 85976 महिला मतदाताओं तथा 6 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।
चारों विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत हुआ मतदान-
विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, इछावर में 85.73 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव कार्य को लेकर कलेक्टर ने किया सभी का आभार व्यक्त-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के मतदान सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों तथा नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन अमले ने अपने दायित्व का पूरी गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने जिले की निर्वाचन व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, मतदान, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित एवं प्रभावी कवरेज मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किए जाने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिले के निवासियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने तथा मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button