सीहोर। जिले के नवागत कलेक्टर बालागुरू के लगातार निरीक्षण करके जमीनी स्थिति देख रहे हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही कलेक्टर कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था तो वहीं अब वे इछावर के सिविल अस्पताल भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करके मरीजों से भी चर्चा की। इस दौरान मरीजों का बेहतर इलाज एवं उनकी समुचित देखभाल करने के डॉक्टरों सहित अन्य स्टॉफ को निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के ने कहा कि जब कोई मरीज अस्पताल आता है तो मरीज और उसके परिजन मानसिक रूप से परेशान और विचलित होते हैं। उनकी यह अपेक्षा होती है कि शीघ्र मरीज को भर्ती किया जाए एवं जल्द इलाज मिले। ऐसे समय में चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टाफ को पूरी संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करना चाहिए। अस्पताल के चिकित्सकों की संख्या कम होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सकों तथा स्टॉफ की उपलब्धता के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल के नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सुविधाओं और साफ-सफाई का अवलोकन भी किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याओं को सुना। उन्होंने चिकित्सालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर इलाज और दवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी, एक्सरे, पैथोलॉजी, स्टोर, एनआरसी, दवा वितरण कक्ष सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। अस्पताल निरीक्षण के दौरान एसडीएम जमील खान, बीएमओ डॉ अंकित चांडक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल का किया निरीक्षण-
प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए गरीब परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 3 फरवरी 2025 को इछावर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर बालागुरू के ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं पेयजल, बैरिकेटिंग, पार्किंग, फायर ब्रिगेड, यातायात, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। इस दौरान कलेक्टर ने सीहोर स्थित आवासीय खेल परिसर का निरीक्षण भी किया तथा वहां संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आवासीय खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से चर्चा की। उन्होंने आवासीय खेल परिसर के प्राचार्य आलोक शर्मा से सालभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लिए निर्धारित खेल कैलेंडर, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण, खेलों के आयोजन, व्यवस्थाएं तथा आवासीय खेल परिसर में खिलाड़ियों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के स्टाफ और संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य आलोक शर्मा से कहा कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी खेल गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।