Newsसीहोर

सीहोर जिला चुनाव प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, अब विधानसभा स्तर पर होगी बैठकेें

सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर मप्र भाजपा द्वारा गठित की गई सीहोर जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय सीहोर में संपन्न हुई। बैठक को जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री यूपी सरकार ने संबोधित किया। इससे पहले जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का शुभारंभ उत्तरप्रदेश सरकार के सरकारी मंत्री जीपीएस राठौर, भाजपा के संभाग प्रभारी कांतदेवसिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, संभाग प्रभारी कांतदेव सिंह, जिला संयोजक सीताराम यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक के प्रारंभ में प्रवासी संभाग प्रभारी जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री यूपी सरकार ने सभी अपेक्षित जिला चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा कर परिचय लिया एवं सौंपे गए दायित्वों के तहत क्या जिम्मेदारी मिली है, उसके तहत कैसे कार्य करना है आदि को लेकर विस्तार से जानकारी का आदान-प्रदान किया। बैठक को संबोधित करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा की कर्नाटक के परिणाम आने के बाद मप्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं के चेहरों पर थोड़ी खुशी आ गई थी, लेकिन जब उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय देखा, क्योंकि हमारा कार्यकर्ता चुनाव को लेकर जमीन पर उतर गया ये देखकर कांग्रेसी चेहरे लटकाए घूम रहे हैं। यहां का संगठन जमीनी स्तर पर चुस्त और सक्रिय है। मप्र सरकार ने बहुत विकास के कार्य किए हैं। किए विकास के दम पर एवं जनता के आशीर्वाद से हम फिर मप्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। सीहोर जिले की भी हम चारों सीट पहले से अधिक वोटों से जीतेंगे ये हमारा लक्ष्य है। जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है वो उस पर खरा उतरे सभी की यही अपेक्षा है। श्री राठौर ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ही नहीं पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। बैठक को कांतदेवसिंह, बहादुर सिंह मुकाती, रवि मालवीय, ललित नागोरी, सीताराम यादव, दिनेश भार्गव आदि ने संबोधित कर जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन, चुनाव प्रबंधन व्यवस्था आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैठक में शामिल होेने के लिए सीहोर पहुंचे यूपी केे मंत्री का अजीत सिंह, नरेश मेवाड़ा, भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, राजकुमार गुप्ता, धारासिंह पटेल, रवि नागले, प्रिंस राठौर, पंकज गुप्ता, उमेश शर्मा, रमाकांत समाधिया, भूपेंद्र पाटीदार, बनवीरसिंह चंद्रवंशी, जितेंद्र गोंड, राकेश सुराणा, मायाराम गौर, कल्याणसिंह ठाकुर, सुशील संचेती, राजेश राठौर, कैलाश सुरणा, राजू सिकरवार, सुनील लोवानिया, विस्तारक लक्ष्मणसिंह राणा, दिनेश भार्गव अमरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओें ने स्वागत किया। जिले के बाद अब जल्द ही विधानसभा स्तर की प्रबंध समितियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने किया एवं अंत में आभार धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया। बैठक में जिला प्रबंध समिति के सभी अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button