सीहोर : कृष्णा सेलिब्रेशन गरबा महोत्सव का उत्साह और उमंग के साथ हुआ समापन

हिन्दु उत्सव समिति, डाक्टर्स एवं समाजसेवियों का किया सम्मान, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

सीहोर। कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में मां जगदम्बे की अराधना का प्रतीक गरबा महोत्सव के अंतिम दिवस हजारों की संख्या में उपस्थित मां के भक्तों एवं प्रतिभागियों ने पुरी श्रद्धा भक्ति के साथ गरबा नृत्य किया। कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में विगत कई दिनों से नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसमें सेकड़ों की संख्या में उत्साह के साथ प्रतिभागी गरबा महोत्सव के लिए अपनी रिर्हसल कर रहे थे। गरबा महोत्सव में हजारों की संख्या में उपस्थित मां के भक्तों एवं गरबा प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ गरबा कर मां की अराधना की। गरबा महोत्सव का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष अमिता अरोरा एवं गरबा संयोजक बसंत दासवानी के द्वारा मातारानी की पूजा-अर्चना एवं से जनमानस के सुख समृद्धि की कामना के साथ हुआ। तत्पश्चात हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों, चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे वरिष्ठ डॉ. आरके वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। गरबा संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा द्वारा उत्कृष्ट गरबा प्रतिभागियों को ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार, कमलेश अग्रवाल, राजेन्द्र नागर, मनोज गुजराती, घनश्याम यादव, रश्मि अग्रवाल भोपाल, ममता गुप्ता, शशि विजयवर्गीय, तारा अग्रवाल, रजनी भारती, संतोष अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, मंजू बारिया, हेमलता राठौर, नवनीता श्रीवास्तव, पम्मी वादवा, सीमा व्यास, मुक्ति मालवीय, मालती अग्रवाल, मधु मिस्त्री, हेमा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे। अंत में जसपाल सिंह अरोरा ने सभी अतिथियों एवं माताओं-बहनों का आभार व्यक्त किया।