Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजमध्य प्रदेशविशेषसीहोर

Sehore News…. पंचायत सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष बने घनश्याम मेवाड़ा

ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम मेवाड़ा ने सभी सचिवों से तालमेल बनाकर जरूरी निर्णय लेने की बात कही

सीहोर। शहर के प्रसिद्घ गणेश मंदिर के समीपस्थ एक निजी गार्डन में सीहोर ब्लाक पंचायत सचिव संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के सक्रिय घनश्याम मेवाड़ा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।  नवनियुक्त अध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी सचिवों से तालमेल बनाकर जरूरी निर्णय लेने की बात कही। वहीं बैठक के दौरान संगठन ने रिटायर्ड हुए वरिष्ठ सचिव लखन लाल गौर और शंकरलाल मांझी का सम्मान कर विदाई दी। इस मौके पर सचिव पद से सेवा निवृत्त हुए श्री गौर और मांझी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करते हैं। वे सरकार को गांव की सरकार से जोड़ते हैं। उनके कार्य में निरंतरता होती है। ग्राम पंचायत सचिव ही अनेक महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं। जिससे हमारा क्षेत्र आवास योजना, नल-जल योजना और अन्य योजनाओं में अग्रणी है। उन्होंने इस मौके पर सचिवों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और चर्चा की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के ब्लाक प्रवक्ता नीरज दुबे ने बताया कि बैठक में सीहोर ब्लॉक के 154 ग्राम के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव उपस्थित रहें, सभी सचिवों की उपस्थिति में निर्विरोध श्री मेवाड़ा को ब्लॉक सचिव संगठन सीहोर का अध्य्क्ष सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया। साथ मे ब्लाक कार्यकारणी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित हुए ब्लाक अध्यक्ष श्री मेवाड़ा का व्यक्तित्व स्वच्छ छवि, ईमानदार, कर्तव्य पूर्ण रहा है। उन्होंने ने विभिन्न पंचायतों में बेहतर सेवा देकर ग्राम को विकास तो किया है साथ ही अनेकों बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी सम्मानित हो चुके है। सभी सचिवों का आभार प्रकट किया साथ ही सभी को भरोसा दिलाया की वह हमेशा सचिवों के हित में कार्य करेंगे। श्री मेवाडा वर्तमान में ग्राम धबोटी में कार्यरत हैं। ब्लाक अध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने बैठक के दौरान ही नई कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें ब्लाक उपाध्यक्ष महेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, महामंत्री अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविन्द दांगी, सचिव के पद पर बलराम चंद्रवंशी, रतन सिंह सोलंकी, सचिन मालवीय ,नीरज दुबे, मीडिया प्रभारी,  राधेश्याम चंद्रवंशी प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किये गए। बैठक के दौरान महेश राठौर, राजकुमार नामदेव, लखन लाल ठाकुर, पूनमचंद्र तिवारी, मोहन लाल, मुकेश पाटीदार, रघवीर दास, हरीश जोशी, मुकेश वर्मा,सीताराम,रामबाबू पाटीदार, परम ठाकुर, महेश चौरसिया, देवेन्द्र राय,गायत्री गौर,सरिता नागर,स्वेता सोलंकी,उर्मिला जैन,रामसिंह, रामस्वरूप आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button