Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, कलेक्टर-एसपी ने किया कुबेरेश्वर धाम एवं सीवन नदी घाट का निरीक्षण

कावड़ यात्रा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश, एसडीआरएफ की टीम, पेयजल व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध

सीहोर। नगर की जीवनदायिनी सीवन नदी से जल लेकर कुबेरेश्वर धाम तक शनिवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां की गईं हैं। कावड़ यात्रा को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम तथा सीवन नदी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कावड़ यात्रियों द्वारा सीवन नदी से जल लेकर कुबेरश्वर धाम तक यात्रा निर्वाद रूप संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कावड़ यात्रा सीवन नदी घाट से प्रारंभ होगी तथा मुख्य मार्ग से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर मोटर बोट एवं अन्य संसाधनों के साथ एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीवन नदी घाट पर फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, क्रेन की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने कावड़ यात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। सीवन नदी से जल लेने के लिए सीवन नदी पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक दोनों ओर पाइप लाइन डालकर प्रत्येक 5-5 फिट की दूरी पर नल लगाए गए हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों को घाट पर उतरने की जरूरत नही पड़ेगी और आसानी वे जल लेकर कांवड़ यात्रा में शामिल हो सकेंगे। कुबेरेश्वर धाम में एम्बुलेंस, दवाओं एवं चिकित्सा स्टाप के साथ इलाज संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। निरीक्षण के दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी –
17 अगस्त को सुबह 8 बजे से कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार एसडीएम तन्मय वर्मा संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए, जनपद पंचायत सीहोर के सीईओ एवं पीएचई के कार्यपालन यंत्री की पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था के लिए, मुख्य नगरपालिका अधिकारी की अचानक खराब होने वाले वाहनों को मार्ग से हटाने के लिए 2 छोटी क्रेन एवं आयोजन रथल पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था के लिए, जिला परिवहन अधिकारी की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आटो स्टैंड पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार सीहोर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की सीवन घाट एवं कुबेरेश्वर धाम पर एसडीआरएफ टीम उपलब्ध रखने के लिए, विद्युत मंडल अधीक्षण यंत्री एवं अनुविभागीय ई एंड एम की विद्युत संबंधी समस्त व्यवस्था के लिए, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी की कुबेरेश्वर धाम मंदिर परिसर की संपूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर नितिन कुमार टाले की सीवन नदी घाट से ट्रामा सेंटर तक, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत की ट्रामा सेंटर से कोतवाली चौराहा तक, एसडीएम इछावर जमील खान की तिलक पार्क से इंदौर नाका तक, अधीक्षक भू-अभिलेख विजय सराठिया की चौपाल सागर से नापलाखेड़ी जोड़ तक, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह की कुबेरेश्वर धाम मंदिर के संपूर्ण परिसर में कानून एवं शांति व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों की सहायता के लिए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहायक अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को 17 अगस्त को सुबह 6 बजे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button