Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : पं. प्रदीप मिश्रा ने निभाई परम्परा, 26वें साल कथा का आयोजन

Sehore News : सीहोर। भादों में विगत 25 सालों से शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिला मंडल के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, यह 26 वां साल है। इस कथा को लेकर शहर के सभी महिला मंडलों को इंतजार रहता है। सालों से यहां पर रहने वाले श्रोता सिद्ध हो गए है। इसी व्यास पीठ से हर साल बिना विराम किए कथा का सिलसिला जारी है। यहां पर होने वाली कथा का क्षेत्रवासियों को लंबा इंतजार रहता है। भक्ति और अपनेपन का यह आस्था का कुंभ हमेशा कायम रहे।
उक्त विचार शहर के बड़ा बाजार में सोमवार से जारी सात दिवसीय भागवत कथा के पहले दिन कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने कहे। भागवत कथा का आरंभ सादगी के साथ शोभा यात्रा के साथ किया गया था। कथा शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर से आरंभ हुई जो खजांची लाइन स्थित श्रीजी मंदिर पर पहुंची और उसके बाद यात्रा कथा स्थल पर पहुंची। कथा के पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां पर भी स्थान मिला पूरे भाव से कथा का श्रवण किया। कथा के पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गई, इस मौके पर मुख्य यजमान शैलेष अग्रवाल और मंजू अग्रवाल आदि शामिल थे। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा का अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष रुकमणी रोहिला, उपाध्यक्ष प्रेमलला रुठिया, कोषाध्यक्ष संध्या मोदी, सचिव मोहिनी अग्रवाल और सह सचिव ज्योति मोदी आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शिव-शक्ति एक है
कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कहा कि शिव शक्ति एक है, इसको अलग नहीं किया जा सकता है। शिव भक्तों को बताया कि शिव महापुराण कथा कहती है कि भगवान भोलेनाथ बहुत भोले हैं, उनको पाने के लिए किसी तंत्र, मंत्र, बहुत साधना और बहुत घंटों की अराधना और पूजा से नहीं, बल्कि केवल एक लौटा जल लेकर भगवान शंकर को समर्पित कर दें और सारी समस्या का हल हो जायेगा।
पंडाल बढ़ाया जाएगा
कथा के पहले दिन ही कथा स्थल पर लगाए पंडाल छोटे पड़ गए है। इसको देखते हुए अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष रुकमणी रोहिला ने कथा स्थल के पास 30 फीट से अधिक पंडाल ओर लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button