Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : बारिश का कहर, थम गए गांव और शहर

- लगातार हो रही है बारिश, कलेक्टर ने बारिश को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

सीहोर। जिलेभर में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जिलेभर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। इसके कारण गांव और शहर की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। कई गांवों का संपर्क तहसील एवं जिला मुख्यालय से टूट गया है। निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार बारिश को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति के बारे में अनुभागवार जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि हमारे लिए प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सर्वाेपरि है, इसलिए सभी अधिकारी सजग रहें और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार बारिश को लेकर जिलेभर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं का अवकाश अब 3 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पहले 2 अगस्त का किया था, लेकिन बाद में आदेश जारी करते हुए तीन अगस्त का अवकाश किया गया। हालांकि इस दौरान शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को समय पर अपनी संस्थाओं में पहुंचना होगा।

नदी के पुल से बह गया युवक, उल्हास नदी में आई बाढ़ –
लगातार बारिश के कारण सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील की ग्राम पंचायत चांदबाड़ जांगीर के समीप ग्राम मगरदी खुर्द के 45 वर्षीय मोहन पिता मोर सिंह राजपूत नदी पार करते समय पर नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। घटना गुरुवार को 3 से 4 बजे की है। शुक्रवार को देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका है। इधर जिले की उल्हास नदी में बाढ़ आने से रामखेड़ी गांव डूब गया। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी जा रहा था। इसके कारण बिलकिसगंज-भोपाल-सीहोर मार्ग बंद कर दिया गया। हालांकि इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते रहे। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने कई लोगों को जाने से रोका, लेकिन लोग नहीं माने। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है।

कोलार डैम के खुले अब तक चार गेट-
जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोलार डैम का वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए दो गेट और खोल दिए गए हैं। कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री हर्षा जैनवाल ने जानकारी दी कि दो गेट पहले ही खोल दिए गए थे। इस प्रकार कोलार डैम के चार गेट कुल 7 मीटर खोल दिए गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर, बांध प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाएं तथा किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करें। इसके साथ ही रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर रास्ता पार नहीं करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से संपर्क में रहें। इधर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि सीहोर सहित कई अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश –
लगातार हो रही मानसून की बारिश से जिले में नदी, नालो एवं निचले स्थानों में जल भराव हो रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए। सभी जिला अधिकारी एवं मैदानी अमला सजग रहे और बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें। जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं, वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए, ताकि किसी तरह की कोई हानि नही हो। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

उप यंत्री को निलंबित करने के निर्देश –
अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इछावर क्षेत्र में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन अति वर्षा को लेकर अलर्ट है। ऐसे में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपयंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित नहीं थे।

स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों के लिए 3 अगस्त को अवकाश घोषित –
भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 3 अगस्त 2024 को जिले के सभी शासकीय/अशासकीय, सीबीएसआई तथा केंद्रीय विद्यालयों, प्ले स्कूलों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा आंगनबाड़ियों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे।

पुल, पुलियों एवं रपटों पर लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी –
कलेक्टर प्रवीण सिहं के निर्देशानुसार भारी बारिश के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए जिले के जिन पुल, पुलियों, रपटों पर पानी है, उन मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास एवं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आवागमन को रोका जा सके। जिले के जिन पुल-पुलियों तथा मार्गों की बैरिकेडिंग की गई है उनमें कुलांस नदी बिलकिसगंज भदभदा रोड, सेमलपानी पुल, डोबी से इसरपुर मार्ग पर डायवर्जन ग्राम डोबी में, मालीबायां झोलियापुर वीरपुर मार्ग, अब्दुल्लापुरा में पापनाश नदी मार्ग, हाथीघाट रोड, हिंगोनी से चारनल रोड, रावणखेड़ा से पानविहार मार्ग, खुशामद रोड, छापरी पुल, रेहटी-भैरुंदा मार्ग इटावा रपटा, पांडागांव, मुगली रोड, छिदगांवकाछी सड़क, झलकी पुलिया, सीहोर कर्बला पूल एवं घाट पलासी रोड पर बैरिकैडिंग कर आवागमन बंद किया गया है। पुल-पुलियों एवं रपटों से पानी कम होते ही आवागमन सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button