Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : नाम लेकर खुलासा करें रमेश सक्सेना, अब नाम लेने से क्यों डर रहे हैं, मैं खुद धरना दूंगा: जसपाल सिंह अरोरा

- कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना के बयान पर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने किया पलटवार

सीहोर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीहोर की राजनीति में उबाल आ गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चुनाव से पहले बयानों एवं आरोपों की झड़ी सीहोर में भी देखने को मिली। यहां पर कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक रमेेश सक्सेना ने बयान दिया था कि- राजनीति में आलोचना का अपना एक स्थान होता है। आलोचक सत्ता को आईना दिखाने वाले होते हैं, आलोचना करने वालों से द्वेषता नहीं पालना चाहिए, अपनी कमियों को सुधारना चाहिए। आजकल क्षेत्र में द्वेषतापूर्ण राजनीति का दौर चल रहा है, क्योंकि राजनीति पर अब पूंजीवाद हावी है… इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता श्री अरोरा ने पलटवार करते हुए कहा कि नाम लेने में डर कैसा? मीडिया से चर्चा में भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि अब 4 महीने चुनाव में रह गए हैं। 9 साल 8 महीने में यह सब नहीं दिखा। आप डरते हो क्या, नाम लेकर खुलासा करें, कौन है, जो ऐसा कर रहा है? मैं तो कह रहा हूं नाम बाताओ, कौन है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मैं खुद धरना दूंगा। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा से जब मीडिया द्वारा पूछा कि सर्वे में उनका नाम भी है, क्या चुनाव लड़ेंगे? इस पर श्री अरोरा ने कहा कि 30 सालों से मेहनत कर रहे हैं। पार्टी, संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा हूं। जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे हैं। सभी की तमन्ना रहती है कि विधायक बनें। ये पार्टी को निर्णय करना है, क्या सर्वे हुआ है यह मुझे नहीं पता। मैं तो सिर्फ अपना काम ईमानदारी से करता रहता हूं। जनता की सेवा करना चाहता हूं और पार्टी मौका देेगी तोे चुनाव जरूर लड़ूंगा।
कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने यह दिया था बयान-
एक दिन पहले पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने बयान दिया था कि राजनीति में आलोचना का अपना एक स्थान होता है। आलोचक सत्ता को आईना दिखाने वाले होते हैं, आलोचना करने वालों से द्वेषता नहीं पालना चाहिए, अपनी कमियों को सुधारना चाहिए। आजकल क्षेत्र में द्वेषतापूर्ण राजनीति का दौर चल रहा है, क्योंकि राजनीति पर अब पूंजीवाद हावी है। कुछ नेता सत्ता और पूंजी के अहंकार में ऐसे डूब गए हैं कि वह तनिक भी अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। यह बात सच है कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र विकास की बात करें तो पिछड़ता ही जा रहा है। बेहतर शिक्षण संस्थान, रोजगार के साधन क्षेत्रवासियों को नहीं मिल सकें हैं। कमीशनखोरी हावी है, घटिया निर्माण के चलते सड़कें उखड़ रही हैं। जब क्षेत्रवासी आवाज उठाते हैं, सच को उजागर करते हैं तो उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जाता है। आजकल कुछ ऐसी ही राजनीति हावी हो गई है। राजनीतिक द्वेषता के कारण यह सब हो रहा है। श्री सक्सेना ने कहा कि वह लंबे समय तक क्षेत्र के विधायक रहे, लेकिन ऐसी ओछी मानसिकता के साथ कभी राजनीति नहीं की। क्षेत्र के लोगों को वह अपने परिवार की तरह ही मानते हैं। चाहे वे किसी भी दल से ताल्लुक रखते हों। हमेशा लोगों के भले के लिए काम किया है। सभी को साथ लेकर चले। ये जो द्वेषतापूर्ण कार्रवाइयां हो रही इन्हें जनता भी देख रही है और समझ रही है। ये सत्ता की बौखलाहट है। ज्यादा दिन यह नहीं चलने वाला, जनता ही इन्हें जबाव देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button