Sehore News : शहरवासियों के लिए आफत, किसानों के लिए राहत की बारिश
जिलेभर में मूसलाधार बारिश का दौर, नदी, नाले उफान पर, कई रास्ते हुए बंद, इछावर, रेहटी, भैरूंदा की सड़कों पर भराया पानी, दुकानों एवं लोगों के घरों में भी घुसा
सीहोर। जिलेभर में झमाझम बारिश ने जहां नगरीय क्षेत्रों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया तो वहीं यह बारिश ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों के लिए राहतभरी रही। सीहोर जिला मुख्यालय सहित इछावर, भैरूंदा, बुधनी, रेहटी सहित अन्य शहरों में जहां बारिश का पानी लोगों के घरों एवं दुकानों में घुस गया। इछावर, रेहटी, भैरूंदा में तो सड़कों पर कमर-कमर तक पानी घुस गया। घरों में घुसे पानी से लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खराब हो गया तो वहीं व्यापारियों को भी बहुत नुकसान हुआ है। अचानक हुई तीन-चार घंटे की तेज बारिश ने ही जिलेभर के नदी, नालों को उफान पर ला दिया। जिले के इछावर नगर में भी भयावह स्थिति बन गई तो वहीं ग्राम पंचायत लाड़कुई एवं ग्राम पंचायत बोरी में तो बाढ़ आ गई। लोगों के घर तक डूब गए और इसके कारण उनके घरों में रखा जरूरत का सामान एवं अनाज भी पूरी तरह खराब हो गया। रेहटी में भी भब्बड़ नदी का पानी बजरंग चौक के घरों एवं दुकानों में घुस गया, जिसके कारण लोगों का जमकर परेशानियां हुई।
अचानक से बढ़ा नदियों में पानी और थम गए वाहनों के पहिए –
जिले की भैरूंदा, रेहटी तहसील में सुबह करीब 4 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते 10 बजे तक क्षेत्र की नदियों में अचानक से पानी का बढ़ना शुरू हो गया। भैरूंदा तहसील की सीप नदी, अंबड़ नदी सहित अन्य नदियां एवं नालों में भयानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण आवाजाही बंद हो गई। वाहनों के पहिए जिधर थे उधर ही थम गए। तीन से चार घंटे के बाद नदियों का पानी उतरा, तब जाकर यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। तेज बारिश के कारण कई नदियों में अचानक से बाढ़ आ गई। इसके कारण भोपाल-इंदौर, होशंगाबाद, हरदा रोड बंद हो गया। लोग घंटों तक बसों एवं अपने वाहनों में नदियों के किनारे पर फंसे रहे। भैरूंदा तहसील की ग्राम पंचायत लाड़कुई में भी जलभराव हो गया। लोगों के घरों, दुकानों में पानी भरा गया, जिसके कारण यहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत बोरी में भी बाढ़ का पानी घुस गया। लोगों के घर डूब गए, सड़क पर खड़ा पानी का टैंकर भी बाढ़ के पानी में बह गया। इसके कारण घरों में रखा सामान, अनाज पूरी तरह से खराब हो गया। इस दौरान राजस्व विभाग का अमला भी सक्रिय रहा और लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने बांटा अनाज –
ग्राम पंचायत बोरी में लोगों के घरों में घुसे पानी से उनका सामान खराब हो गया। इसके बाद कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा अपने समर्थकों के साथ ग्राम बोरी पहुंचे और यहां पर उन्होंने लोगों को जरूरत का राशन उपलब्ध करवाया।
अंबड़ नदी में बहते-बहते बचा युवक-
भैरूंदा तहसील की अंबड़ नदी में एक युवक बहते-बहते बच गया। दरअसल नदी में बाढ़ का पानी था, तभी एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से आया और वह नदी को पार करने की कोशिश करने लगा। नदी के रपटे पर बहाव इतना तेज था कि युवक थोड़ी दूर गया और उसकी मोटरसाइकिल पानी के बहाव में बहने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे रोका एवं उसकी जान बचाई।
नगर परिषद की तैयारियों की खुली पोल –
इधर रेहटी में नगर परिषद की बारिश से पूर्व की तैयारियों की पोल खुल गई। चार घंटे की तेज बारिश ने ही पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। हर तरफ जलभराव हो गया। नगर के पुराने बस स्टैंड पर कमर-कमर तक पानी भरा गया, जो व्यापारियों की दुकानों में भी घुस गया। इसके कारण उनका बहुत नुकसान हुआ है। यह स्थिति नगर की नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बनी। जलभराव के बाद यहां के लोगों का गुस्सा भी सामने आया। लोगों ने नगर परिषद के विकास की पोल खोलकर रख दी। बजरंग चौक की दुकानों में एवं घरों में भी पानी भरा गया। यहां बता दें कि पिछले वर्ष रेहटी स्थित भब्बड़ नदी के गहरीकरण में लाखों रूपए खर्च किए गए, लेकिन इसके बाद भी नदी का पानी नगर में घुस गया।
बीते 24 घंटे में हुई 53.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज –
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 53.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 18.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 20.5, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 75.0, बुधनी में 182.0, रेहटी में 132.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 21 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 372.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 520.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 21 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 437.7 मिलीमीटर, श्यामपुर में 399.0, आष्टा में 315.0, जावर में 234.0, इछावर में 520.5, भैरूंदा में 278.2, बुधनी में 376.0 तथा रेहटी में 416.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
कलेक्टर की अपील- रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर नहीं पार करे रास्ता
वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें। इसके साथ ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से संपर्क में रहें। कलेक्टर ने वर्षा, जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गहरे पानी वाली जगहों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं।