Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: पुलिस ने की काम्बिंग गश्त, 214 अधिकारी-कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा, 121 वारंटी, 148 चिन्हित अपराधी पकड़ाए

- सीहोर जिले के सभी थानों को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने दिए थे निर्देश

सीहोर। बढ़ते अपराधों, अवैध गतिविधियों सहित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब सीहोर जिले की पुलिस ने भी गत रात्रि काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 214 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस को 121 स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी सहित 148 चिन्हित अपराधी भी हत्थे चढ़े। काम्बिंग गश्त को लेकर एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों की पुलिस टीम ने एकसाथ कार्रवाई की। इस दौरान अपराधियों में खलबली मच गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय जारी निर्देशों को लेकर जिलों में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में अब सीहोर जिला पुलिस ने काम्बिंग गश्त करके वारंटियों सहित चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ की है। इस दौरान 214 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने अलग-अलग टीमों के साथ काम्बिंग गश्त की। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 121 स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। काम्बिंग गश्त के दौरान 148 चिन्हित अपराधी, जिनमें निगरानीशुदा बदमाश, गुंडा, जिला बदर को चेक किया। सीहोर जिले के सभी थानों की पुलिस ने एकसाथ कार्रवाई की। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के लिए ईनाम की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
रेहटी पुलिस ने 7 साल से फरार आरोपी सहित 9 वांरटियों को पकड़ा-
काम्बिंग गश्त को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सात साल से फरार आरोपी सहित 9 वारंटियों को पकड़ा है। काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा अगल-अलग स्थानों पर पहुंचकर दबिश दी गई। इस दौरान वर्ष 2017 से फरार आरोपी ममलेश यादव पिता रमन यादव निवासी डिमावर (स्थायी वारंटी) एवं आऱोपी पिंटू नाथ पिता जगन्नाथ नाथ निवासी चिचलाय खुर्द (गिरफ्तारी वारंटी), पवन यदुवंशी पिता रामचन्द्र यदुवंशी निवासी सगोनिया (गिरफ्तारी वारंटी), आशु उर्फ हिमांशु पिता अरविंद राजपूत निवासी दिगवाड़ (गिरफ्तारी वारंटी), आशीष पिता शिवदेव सिंह तोमर निवासी दिगवाड़ (गिरफ्तारी वारंटी), रूद्रप्रताप पिता शिवदेव सिंह तोमर निवासी दिगवाड़ (गिरफ्तारी वारंटी), मोनू उर्फ छोटा पिता धनूजी यदुवंशी निवासी बाबरी (गिरफ्तारी वारंटी), कैलाश कीर पिता रामचंद्र कीर निवासी पथोड़ा (गिरफ्तारी वारंटी), अमित गौर पिता चंपालाल गौर निवासी मोगरा (गिरफ्तारी वारंटी), जगन्नाथ पिता भंवरनाथ निवासी चिचलाय खुर्द (गिरफ्तारी वारंटी), को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सर्ऱाटी, उनि महेश सिंह धुर्वे, उनि भावना यादव, सउनि श्यामलाल वर्मा सहित लोकेश रघुवंशी, मोहरसिंह, अभिषेक यादव, मनोक, संतोष, जितेन्द्र गौर, प्रवीण, सुबोध सिंह, अकलेश शर्मा, विकाश नागर, मांगीलाल, चंदर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button