Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
सीहोर: गहराने लगा जल संकट, हो रहे प्रदर्शन, फिर भी नहीं हो रहा चिंतन…
जल संकट को लेकर ग्राम भंडेली शिव कॉलोनी की महिलाओं ने खाली बर्तन बजाकर जमकर किया प्रदर्शन, नलकूप खनन कराए जाने की मांग

सीहोर। गर्मी शुरू होते ही सीहोर जिले में जलसंकट भी गहराने लगता है। महिलाओं को दूर-दूर से जाकर पानी लाना पड़ता है। अब इस गहराते जलसंकट को लेकर प्रदर्शन भी होने लगे हैं। इसी कड़ी में जिले के ग्राम भंडेली स्थित षिव कालोनी की महिलाओं ने खाली बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया एवं प्रशासन से जल्द से जल्द नलकूप खनन कराए जाने की मांग भी की है। सीहोर जिले में हर वर्ष ये स्थिति बनती है, लेकिन गर्मी से पहले इसको लेकर कोई चिंतन नहीं किया जाता है।
दो-दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी –
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव के हैंडपंप, कुएं व बोरों में पानी खत्म हो गया है। हम दो-दो किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं। गांव की शिव कॉलोनी में नलकूप खनन कराना अति आवश्यक है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा जल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। महिलाओं का यह भी कहना है कि हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ग्राम कुलासं कला द्वारा मुख्यमंत्री, जिला प्रभारी मंत्री को भी लिखित रूप से ग्राम भंडेली की शिव मंदिर कॉलोनी के पीछे नलकूप खनन कराने की मांग का आवेदन विगत दिनों दे दिया गया। इस पर मध्यप्रदेश शासन व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को शीघ्र नल को खनन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, परंतु विभाग द्वारा अभी तक नलकूप खनन नहीं किया गया है। इसी को लेकर महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर सुखे हैंडपंप पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए। महिलाओं का कहना जब तक हमारे गांव में नलकूप खनन कर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक आए दिन इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेंगी।
दो-दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी –
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव के हैंडपंप, कुएं व बोरों में पानी खत्म हो गया है। हम दो-दो किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं। गांव की शिव कॉलोनी में नलकूप खनन कराना अति आवश्यक है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा जल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। महिलाओं का यह भी कहना है कि हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ग्राम कुलासं कला द्वारा मुख्यमंत्री, जिला प्रभारी मंत्री को भी लिखित रूप से ग्राम भंडेली की शिव मंदिर कॉलोनी के पीछे नलकूप खनन कराने की मांग का आवेदन विगत दिनों दे दिया गया। इस पर मध्यप्रदेश शासन व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को शीघ्र नल को खनन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, परंतु विभाग द्वारा अभी तक नलकूप खनन नहीं किया गया है। इसी को लेकर महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर सुखे हैंडपंप पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जोरदार प्रदर्शन कर नारे लगाए। महिलाओं का कहना जब तक हमारे गांव में नलकूप खनन कर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक आए दिन इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेंगी।