Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर की बेटी का दिखेगा उड़ीसा पुलिस में रूतबा, सोनाली परमार को मिला आईपीएस कैडर

सीहोर। सीहोर जिले की बेटी का रूतबा जल्द ही अब उड़ीसा राज्य में दिखेगा। दरअसल जिले की इछावर तहसील के गांव पालखेड़ी की सोनाली परमार का वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में चयन हुआ था। उनकी 187वीं रैंक आई थी। उन्होंने आईपीएस कैडर का चयन किया है और उन्हें उड़ीसा राज्य दिया गया है। यहां पर वे एएसपी के रूप में ज्वाइनिंग देंगी। फिलहाल सोनाली परमार हैदराबाद स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
22 साल की उम्र में ही पाई उपलब्धि-
सीहोर जिले के निवासी डा. राजेंद्र सिंह परमार एवं अर्चना परमार की बेटी सोनाली परमार ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। सोनाली के पिता डा. राजेंद्र सिंह परमार कृषि विभाग में अधिकारी हैं और माताजी अर्चना परमार भी कृषि विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। वर्तमान में वे भोपाल के शिवाजी नगर में निवासरत हैं। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सोनाली परमार ने 12वीं साइंस विषय से किया। इसके बाद जबलपुर विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी ग्रेजुएशन के साथ ही की। अपने पहले प्रयास में उन्होंने यह सफलता भी हासिल कर ली। सोनाली की इस सफलता के पीछे जहां उनके माता-पिता का आशीर्वाद एवं मेहनत है तो वहीं वे इसका श्रेय अपनी नानी को भी देती हैं, जिन्होंने हमेशा सोनाली को प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button