Newsआष्टाइछावरछत्तीसगढ़जावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर का गौरव दिवस : परिचर्चा, पर्यटन क्विज, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई कला, निकली साइकिल रैली

सीहोर। सीहोर नगर के गौरव दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में जहां जिला पंचायत सभाकक्ष में सीहोर जिले के इतिहास, पर्यटन व विकास को बढ़ावा देने के लिए परिचर्चा आयोजित की गई। वहीं चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं भी कराई गर्इं। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला दिखाई। इधर गौरव दिवस के अवसर पर विशाल साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। इससे पहले गौरव दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की गई थी।
सीहोर जिले के इतिहास, पर्यटन व विकास को बढ़ावा देने के लिए परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने सीहोर नगर के साथ ही जिले के विकास के लिए अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए। परिचर्चा में 6 स्कूलों के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। परिचर्चा के पश्चात पर्यटन क्विज भी आयोजित की गई, जिसमें सीहोर जिले के इतिहास एवं पर्यटन, पुरातत्व और संस्कृति पर आधारित प्रश्न पूछे गए।
इधर गौरव दिवस के अवसर पर सीहोर नगर में शासकीय आवासीय खेल परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग का विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने अवलोकन किया और छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की सराहना की। प्रतियोगिता में नगर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने खेल परिसर की दीवार पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा इतिहास, पर्यटन, पर्यावरण तथा महापुरूषों के सुंदर चित्र बनाए गए। छात्रों द्वारा खेल परिसर की दीवार को अपनी चित्रकला से सुंदर और आकर्षक बना दिया। छात्र-छात्राओं की इस कलाकृति की वहां से निकलने वाले राहगीरों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसी क्रम में गौरव दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्राओं द्वारा शासकीय आवासीय खेल परिसर में रंगोली के माध्यम से गौरव दिवस के उत्साह का प्रदर्शन किया गया। खेल परिसर में छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि, अमर वीर जवानों तथा सुभाष चन्द्र बोस की छवि को एवं सीहोर जिले की संरचना को रंगोली के रंगों से बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने, सेव वॉटर सेव अर्थ का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
निकाली विशाल साइकिल रैली-
सीहोर नगर के गौरव दिवस के अवसर पर विशाल साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली शासकीय आवासीय खेल परिसर से प्रारंभ की गई। साइकिल रैली को विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शासकीय आवासीय खेल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए टाउन हॉल पर समाप्त की गई। रैली में छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों द्वारा वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button