वरिष्ठ नेता अरोरा चुनरी यात्रा में हुए शामिल, प्रभारी मंत्री गौर को भी दी जन्मदिन की बधाई

सीहोर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत एवं नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा शामिल हुए और यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
श्री अरोरा करौली माता मंदिर से ही चुनरी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने माता रानी की पूजा अर्चना की और स्वयं चुनरी लेकर यात्रा में साथ चले। उन्होंने बताया कि युवा नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा निकाली गई इस भव्य चुनरी यात्रा से पूरा शहर भक्तिमय हो गया और हर ओर मातारानी के जयकारों से गूंज उठा। श्री अरोरा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए नवरात्रि जैसे आयोजनों का होना बेहद जरूरी है।
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को दी बधाई
धार्मिक आयोजन के बाद जसपाल सिंह अरोरा ने जिले की प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर को उनके जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से बधाई दी। श्री अरोरा भोपाल स्थित उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान अरोरा मित्रमंडल के सदस्य और समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे।