Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
जिपं. सीईओ ने खुद चाक चलाकर किया 45 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

सीहोर। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्जना यादव ने सीहोर स्थित प्रजापति धर्मशाला में हथकरघा विभाग द्वारा आयोजित माटी शिल्प कला के 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
सीईओ श्रीमती यादव ने इस अवसर पर न केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया, बल्कि हितग्राहियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं चाक मशीन पर माटी शिल्प के क्राफ्ट भी बनाकर तैयार किए।
माटी शिल्प कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिला हथकरघा कार्यालय द्वारा कुल 27 महिला हितग्राहियों का चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान हथकरघा विभाग के सहायक संचालक आकाश गोयल और विष्णु प्रजापति सहित सभी चयनित हितग्राही उपस्थित थे।



