Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
सीहोर के गौरव दिवस पर मोनाली ठाकुर के गीतोें पर झूमे नगरवासी

सीहोर। सीहोर के गौरव दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर के गीतों पर नगरवासियोें ने जमकर डांस किया। मोनाली ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गीतोें की प्रस्तुति दी। इस पर पांडाल में उपस्थित युवक-युवतियों सहित नागरिकों ने जमकर मस्ती और धमाल किया। इससे पहले मोनाली ठाकुर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मोनाली ठाकुर केे गीतोें का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान श्रोता भी उनके गीतों का आनंद लेते रहे।