Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले में हुई ये अनोखी शादियां, जो बन गई चर्चा का विषय

- एक किसान ने दहेज में दिया ट्रैक्टर तो एक किसान ने 51 ट्रैक्टरों से निकाली बारात, एक दूल्हन ने लालची दूल्हे को बैरंग लौटाया

सीहोर। सीहोर जिला यूं तो हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार सीहोर जिले की चर्चा यहां हुई शादियों को लेकर हो रही है। सीहोर जिले में पिछले दिनों हुई शादियों में से तीन शादियां ऐसी रहीं, जो लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल श्यामपुर तहसील की ग्राम पंचायत बिछिया में हुई एक शादी में लड़की के पिता ने दहेज में ट्रैक्टर दिया है, वहीं दोराहा तहसील के गांव झरखेड़ा में पिछले दिनों एक दूल्हा 51 ट्रैक्टरों से अपनी बारात लेकर पहुंचा। एक ट्रैक्टर खुद भी चलाकर ले गया। इधर सीहोर में एक शादी में दूल्हे पक्ष के लोगों ने शराब पीकर दूल्हन के परिजनों से दहेज में पांच लाख रूपए एवं कार मांग ली तो लड़की ने शादी करने से ही इनकार कर दिया।
दहेज में दिया ट्रैक्टर –
सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील की ग्राम पंचायत बिछिया में पटेल ओमप्रकाश दांगी की बेटी लक्ष्मी की शादी ग्राम डोबरा निवासी स्व. अचल सिंह दांगी के बेटे राजकुमार के साथ हुई। इस शादी में पटेल ओमप्रकाश दांगी ने अपनी बेटी को दहेज में ट्रैक्टर दिया, ताकि आने वाला समय में उनके दामाद बेहतर खेती कर सकें। उनके दामाद राजकुमार खेती करते हैं तो उन्होंने दहेज में ट्रैक्टर दिया।
51 ट्रैक्टरों के साथ लेकर पहुंचे बारात-
जिले दोराहा तहसील के गांव झरखेड़ा निवासी कपिल की शादी दोराहा जोड़ की खुशबू से हुई। इससे पहले दूल्हे के घर झरखेड़ा से बारात रवाना हुई। बारात 3 किलोमीटर दूर स्थित दोराहा जोड़ गांव पहुंची। इस दौरान 51 ट्रैक्टरों पर 200 से अधिक बाराती सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बारात की खास बात यह रही कि एक ट्रैक्टर खुद दूल्हा ही चलाकर पहुंचा। जब दुल्हन के गांव में बारात पहुंची तो यह बारात सभी के लिए उत्साह का कारण भी बन गई। दरअसल दूल्हे का परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है और इसी को लेकर दूल्हे ने ट्रैक्टरों से बारात निकाली।
दूल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, बैरंग लौटी बारात –
वहीं सीहोर जिले की ही एक अन्य शादी इसलिए चर्चाओं में है कि दूल्हे ने जब दुल्हन के परिजनों से दहेज की मांग रख दी तो दूल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात को बैरंग लौटा दिया। सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले अजब सिंह सूर्यवंशी की बेटी प्रिया का विवाह विदिशा जिले के ग्यारसपुर में तय हुआ था। तय समय पर ग्यारसपुर से बारात सीहोर लड़की वालों के घर पहुंची। यहां पर स्वागत, सत्कार के बाद दूल्हे और बारातियों ने काफी ज्यादा शराब का सेवन कर लिया और वे लड़की पक्ष के लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। इतना ही नहीं तिलक के दौरान 21 हजार देने पर नशे में धुत दूल्हा और बाराती भड़क गए और लड़की पक्ष से पांच लाख रुपए नकद और कार की मांग करने लगे। तब दुल्हन ने साहस का परिचय दिया और ऐसे लालची दूल्हे से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। ऐसे में बाराती पक्ष के लोग भड़क गए और लड़की वालों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इस मामले में दुल्हन ने पुलिस में लालची बारातियों और दूल्हे के खिलाफ सीहोर के कोतवाली थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button