Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

1500 ट्रैक्टर, 3 हार्वेस्टरों के साथ हजारों की संख्या में किसानों ने बरसते पानी में निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

- सोयाबीन, गेहूं, मक्का, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ ही कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सीहोर-भैरूंदा। किसानों की सोयाबीन 6 हजार रूपए, गेहूं 3000 रूपए, धान 3100 रूपए, मक्का 2500 प्रति क्विंटल करने सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान स्वराज संगठन तहसील भैरूंदा द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा में प्रदर्शन करके रैली निकाली गई। इस दौरान करीब 1500 ट्रैक्टर, 3 हार्वेस्टरों के साथ में हजारों की तादाद में किसान शामिल रहे। प्रदर्शन को लेकर भैरूंदा, रेहटी तहसील के गांव-गांव में जाकर किसानों को आमंत्रण दिया गया है। किसान स्वराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जाट ने बताया किसानों की फसलों का उचित मूल्य देने सहित भैरूंदा के पास बनने वाली मंडी का कार्य शुरू करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

गांव-गांव से ट्रैक्टर लेकर भैरूंदा पहुंचे किसान –
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के मार्गदर्शन एवं किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में सीहोर जिले के भैरूंदा में किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले भेरूंदा एवं रेहटी तहसील के गांव-गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर भैरूंदा में एकत्रित हुए। यहां पर मंडी प्रांगण में किसान स्वराज संगठन द्वारा सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपील की एवं मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ट्रैक्टरों पर तिरंगा, बैनर लगाकर निकाली यात्रा –
किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा एवं बैनर लगाया। इसके बाद मंडी प्रांगण से रैली की शुरुआत की। मंडी प्रांगण में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हुए। यहां से एक के पीछे एक ट्रैक्टर रैली की शक्ल में आगे बढ़े। रैली मंडी से शुरू हुई जो बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौराहा, सीहोर नाका होते हुए वापस मंडी में पहुंचकर समाप्त हुई। पहले रैली को सीएम राइज स्कूल तहसील कार्यालय पहुंचना था, लेकिन जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण रैली का रूट बदला गया। मंडी प्रांगण में ही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को किसानों ने ज्ञापन सौंपा एवं मांगों को पूरा करने की अपील की।

ये है किसानों की मांग –
किसानों की सोयाबीन 6 हजार रूपए, गेहूं 3000 रूपए, धान 3100 रूपए, मक्का 2500 प्रति क्विंटल करने सहित राला के पास मंडी निर्माण का कार्य शुरू करने, फसलोें का उचित एमएसपी निर्धारण कर उसे थोक महंगाई मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए, जिससे कि महंगाई के अनुपात में एमएसपी की प्रतिवर्ष वृद्धि हो सके। समस्त कृषि फसलों का निर्यात खोला जाए एवं आयात पर रोक लगाई जाए। स्वराज किसान संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो 24 से 30 सिंतबर तक प्रत्येक जिला व तहसील मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी यदि सुनवाई नहीं होती है तो 1 अक्टूबर को राजधानी की ओर जाने वाले राज्य, राष्ट्रीय व तहसील स्तर के सभी मार्गों पर चक्काजाम किया जाएगा।

किसानों की मांगों पर सरकार करे विचार: गजेंद्र सिंह जाट
किसान स्वराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जाट ने बताया कि एक तरफ किसान परेशान है। खेती में लागत बहुत आ रही है, लेकिन उसके हिसाब से उन्हें अपनी उपज का दाम नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब किसानों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। सरकार कई वायदे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती। अब किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलन किया जा रहा है। हमारी मांग है कि सोयाबीन का दाम 6 हजार, गेहूं 3000, धाम 3100, मक्का 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाए। इसके अलावा भैरूंदा की नई कृषि उपज मंडी का कार्य अविलंब शुरू कराया जाए। दो साल पहले इसके लिए जमीन आवंटित हो गई, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं कराया गया है। जिन लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा जमा रखा है उन्हें तत्काल हटाया जाए, जिससे कि किसानों को उपज बेचने के दौरान होने वाले परेशानियों से निजात मिल सके।

रैली के दौरान अचानक बदला मौसम और हो गई बारिश –
रैली के लिए सुबह से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर को अचानक से मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान किसान टैक्टरों के साथ में रैली निकाल रहे थे। किसानों ने बरसते पानी के बीच में रैली निकाली।

कांग्रेस भी कर चुकी है प्रदर्शन, अब भाजपा-कांग्रेस ने दिया समर्थन-
इससे पहले भैरूंदा में कांग्रेस पार्टी भी ट्रैक्टर न्याय यात्रा निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है। इस दौरान करीब एक हजार ट्रैक्टर सहित किसान उपस्थित हुए थे। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, विक्रम मस्ताल शर्मा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। अब भैरूंदा में हुए किसान आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी सहित कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने बताया कि किसान परेशान हैं एवं प्रदेश की भाजपा सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का पूरा समर्थन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
500 Internal Server Error

Internal Server Error

The server encountered an internal error or misconfiguration and was unable to complete your request.

Please contact the server administrator at [email protected] to inform them of the time this error occurred, and the actions you performed just before this error.

More information about this error may be available in the server error log.