Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आज कुबेरेश्वर धाम पर बृजधाम की झलक, अन्नकूट महोत्सव में लगेगा 56 भोग, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वरधाम पर आज गोपाष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विठलेश सेवा समिति की ओर से अन्नकूट महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज कुबेरेश्वर धाम में बृजधाम की अलौकिक झलक दिखाई देगी। निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा.अर्चना के साथ गिरिराज गोवर्धन पूजन की झांकी सजाई जाएगी। भोग में पोषक तत्वों वाली खाद्य सामग्री शामिल की गई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक विभिन्न प्रकार की मिठाइयां साथ ही इम्युनिटी को मजबूत करने वाली औषधीय सामग्री जैसे तुलसी, नारियल, अदरक, दही, पनीर, आंवला, पालक, मैथी, ड्राय फ्रूटर्स आदि के पकवान शामिल हैं, शुगर फ्री मिठाई भी तैयार की गई है।

अंधकार दूर कर शिव पर विश्वास करें: पंडित प्रदीप मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में ही धाम पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आनलाइन शिव महापुराण के चौथे दिन पंडित मिश्रा ने कहा कि अंधकार कोई पदार्थ नहीं, बल्कि प्रकाश का अभाव होता है। जब प्रकाश आता है तो अंधकार और अज्ञान दूर हो जाता है। महादेव हमेशा अपने भक्तों के निकट होते हैं। इस कलिकाल में सबसे सरल पूजा अगर किसी देव की है तो वह देवाधिदेव महादेव की है। शिव पर विश्वास और भरोसा करने से हमें जीवन में उन्नति प्राप्त होती है। शिव पुराण सुनने मात्र से ही व्यक्ति के समस्त पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं और शिवलोक में स्थान मिलता है। पंडित मिश्रा ने इस दौरान प्राचीन काल के एक दुर्बल, दरिद्र ब्राह्मण देवराज की कथा भी सुनाई जो छल कपट से धन अर्जित करता था और धर्म से विमुख था, जिसके माध्यम से उन्होंने शिव पर विश्वास की महत्ता को समझाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button