सलकनपुर विजयासन धाम पर आज अष्टमी की महाभीड़, जिले भर में रात 12 बजे होगी महाआरती

सीहोर। शक्ति आराधना का महापर्व नवरात्रि अपने चरम पर है। आज मंगलवार को पर्व की सबसे खास तिथि दुर्गा अष्टमी है, जिसके चलते प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। बीते आठ दिनों से ही माता विजयासन धाम पर मेले जैसा नजारा है, लेकिन अष्टमी के दिन यह भीड़ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगी।
सलकनपुर स्थित माता विजयासन देवी को मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों के कई परिवारों की कुल की देवी माना जाता है। यही कारण है कि अष्टमी के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे हैं। दर्शन के लिए मंदिर की सीढिय़ों और रोप वे पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए, बीते आठ दिनों से ही यहां मेले जैसा माहौल है।
प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पेयजल व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस और होमगार्ड के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
आज रात 12 बजे महाआरती, कल होंगे भंडारे
सलकनपुर के साथ-साथ पूरे जिले के देवी मंदिरों और पंडालों में भी अष्टमी का उल्लास छाया हुआ है। जिले भर के देवी मंदिरों में आज रात विशेष आयोजन होंगे। माता रानी के दरबार में ठीक रात 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर माता का आशीर्वाद लेंगे। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं कल नवमीं के अवसर पर भी धार्मिक आयोजन जारी रहेंगे। नवमीं पर विशेष रूप से भंडारों का आयोजन किया जाएगा। इन भंडारों में कन्या पूजन कर भक्तों को भोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर कलश विसर्जन और झांकियों का भी कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके साथ नवरात्रि पर्व का समापन होगा।