सीहोर से लापता हुए दो नाबालिगों को पुलिस ने भोपाल में ढूंढ निकाला

सीहोर। शहर के अलग-अलग मोहल्लों से लापता हुए दो नाबालिग बालकों को खोजने में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दोनों किशोरों को भोपाल से सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 7 जनवरी को रानी मोहल्ला गंज और नेहरू कॉलोनी निवासी दो 15 वर्षीय बालक घर से कोचिंग जाने का कहकर निकले थे। जब वे देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा के तहत अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और थाना प्रभारी रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने भोपाल के विदिशा रोड स्थित भानपुर के पास चंबल ढाबा के पास से दोनों बालकों को ढूंढ निकाला। दोनों बालकों को सुरक्षित सीहोर लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अपने बच्चों को वापस पाकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।



