
सीहोर। जिले के आष्टा थाना अंतर्गत भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर अमलाह टोल टैक्स पर पैसों के लेन-देन को लेकर चार युवकों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की एवं चाकू मारकर घायल कर दिया। टोलकर्मी को घायल अवस्था में भोपाल रैफर किया गया है, वहीं चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में टोल टैक्स पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट हुई। इसकी जानकारी लगते ही आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें तीन-चार युवक एक टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में आरोपियों द्वारा घटना के बाद पहुंची पुलिस को भी चकमा देने का प्रयास किया गया है। आरोपी भाग रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ लिया। अमला चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य ने बताया कि फास्ट ट्रैक की बात पर टोल पर मारपीट का मामला हुआ है। इधर आष्टा एसडीओपी मोहन सारवन ने बताया कि भोपाल इंदौर मार्ग पर स्थित अमलाहा टोल टैक्स पर फास्ट ट्रैक केस ना काटने की बात पर टोल कर्मियों और वाहन चालक के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।