Newsआष्टाइछावरछत्तीसगढ़जावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

विधानसभा चुनाव से संबंधित बेहद अहम जानकारी, आप भी जानिए…

40 लाख रूपए खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार, 10 हजार लगेगी निक्षेप राशि

सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत 21 अक्टूबर से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों से नामांकन 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
इतनी लगेगी राशि-
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के निर्वाचन के व्यय के लिए अलग से बैंक खाता होगा। निर्वाचन की अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख रूपए है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए निक्षेप राशि 10 हजार रूपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निक्षेप राशि 5 हजार रूपए है। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के लिए एक प्रस्तावक तथा शेष के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे। संवीक्षा दिनांक तक अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष होना आवश्यक है। अभ्यर्थी मध्यप्रदेश विधानसभा के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो सकता है, किंतु प्रस्ताव संबंधित विधानसभा का होना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी अन्य विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है, उन्हें संबंधित विधानसभा की मतदाता सूची के विवरण की सत्य प्रतिलिपि प्रस्तुत की जानी आवश्यक है। नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी के साथ अधिकतम 4 (1$4 ) व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। एक अभ्यर्थी अधिकतम 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है। अभ्यर्थी अधिकतम दो सीटो से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है।
ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं नामांकन-
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है और निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म-2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे और किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिए प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।
5447 मतदान कर्मियों की लगाई ड्यूटी-
जिले की चारों विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके के निर्वाचन कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में निर्वाचन के लिए कुल 5447 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें बुधनी से 1597, आष्टा से 1474, इछावर से 1210 तथा सीहोर से 1166 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल 129 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं, जिसमें बुधनी में 45 आष्टा में 36, इछावर में 25 तथा सीहोर 23 सेक्टर अधिकारी बनाए गए है। इसी तरह जिले में कुल 16 फ्लाइंग स्क्वॉड दल बनाए गए हैं। बुधनी के लिए 5, आष्टा में 4, इछावर में 3 तथा सीहोर में 4 फ्लाइंड स्क्वॉड बनाए गए हैं। जिले में कुल 25 एसएसटी दल बनाए गए हैं। बुधनी के लिए 8, आष्टा में 6, इछावर में 5 तथा सीहोर में 6 एसएसटी दल बनाए गए हैं।
जिले में मतदाताओं की संख्या-
सीहोर जिले में कुल 9,97,959 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5,14,865 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4,83,076 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 18 हुई है। जिले में जेंडर रेशो 938 है तथा ईपी रेशो 63.34 है। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी दीगई है।
बुधनी विधानसभा: बुधनी विधानसभा में कुल 274219 मतदाता हैं, जिनमें 141883 पुरूष मतदाता, 132329 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 933, इपी रेशो 64.42, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4556, एवं18 से 19 वर्ष के 11669 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3733 मतदाता हैं।
आष्टा विधानसभा: आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता हैं, जिनमें 143156 पुरूष मतदाता, 133912 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 935, इपी रेशो 6308, पीडब्ल्यूडी मतदाता 5071 तथा 18 से 19 वर्ष के 13864 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 5182 मतदाता हैं।
इछावर विधानसभा: इछावर विधानसभा में कुल 225144 मतदाता हैं, जिनमें 117071 पुरूष मतदाता, 108071 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 923, इपी रेशो 63.20, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2009, एवं 18 से 19 वर्ष के 11332 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3873 मतदाता हैं।
सीहोर विधानसभा: सीहोर विधानसभा में कुल 221526 मतदाता हैं, जिनमें 112755 पुरूष मतदाता, 108764 महिला मतदाता और 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशो 965, इपी रेशो 62.49, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4630 तथा 18 से 19 वर्ष के 10430 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3088 मतदाता हैं।
उम्रवार मतदाताओं की संख्या-
जिले की चारों विधानसभाओं के कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 47295, 20-29 वर्ष के 271599, 80 वर्ष से अधिक के 15876 मतदाता है। बुधनी विधानसभा के कुल 274219 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11669, 20-29 वर्ष के 73279, 80 वर्ष से अधिक के 3733 मतदाता है। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के कुल 277070 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 13864, 20-29 वर्ष के 74844, 80 वर्ष से अधिक के 5182 मतदाता है। इछावर विधानसभा के कुल 225144 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11332, 20-29 वर्ष के 63138, 80 वर्ष से अधिक के 3873 मतदाता है। सीहोर विधानसभा के कुल 221526 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 10430, 20-29 वर्ष के 60338, 80 वर्ष से अधिक के 3088 मतदाता है।
मतदान केन्द्रों की संख्या –
जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 1238 मतदान केन्द्र है। बुधनी विधानसभा में 363, आष्टा विधानसभा में 335, इछवर विधानसभा में 275 तथा सीहोर विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र है।

Sehore district wise Assembly Constituencies Madhya Pradesh Election map 2018

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button