वारंटियों की धरपकड़, जिलेभर में 12 को पकड़ा, सबसे ज्यादा रेहटी पुलिस ने की कार्रवाई
सीहोर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में काम्बिंग गश्त के दौरान जिलेभर में 12 वारंटियों की धरपकड़ की गई, जिसमें सबसे ज्यादा रेहटी थाना पुलिस ने कार्रवाई की। रेहटी थाना पुलिस ने 7 वारंटियों को पकड़ा है।
एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। 22 मार्च 24 की रात्रि काम्बिंग गस्त के दौरान टीम के द्वारा अगल-अलग स्थानों से वारंटी विशाल कीर पिता पूनमचंद्र कीर उम्र 32 साल निवासी महागांव जदीद (स्थायी), अशोक पिता फूलचंद कीर उम्र 32 साल निवासी महागांव जदीद (स्थायी), कल्लू खां पिता मकसूद खां उम्र 55 साल निवासी चकल्दी (स्थायी), योगेश पिता संतोष पुरी निवासी चारूआ (स्थायी), छोटेलाल पिता जगन कोरकू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बरखेडा (गिरफ्तारी), शिवकुमार पिता रामरतन कोरकू उम्र 35 साल निवासी बरखेडा (गिरफ्तारी) शकुन बाई पति शिवकुमार कोरकू उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरखेडा (गिरफ्तारी) को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, उनि दीपक सर्राटी, सउनि राजकुमार वर्मा, जयनारायण, लवकेश जाट, विकाश नागर, प्रवीण सोलकी, रामू उइके, मनीषा वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है। इसी तरह एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी पुलिस द्वारा विगत 1 वर्ष से 4 प्रकरणों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी विजय जाटव पिता गेंदालाल जाटव उम्र 32 साल निवासी जर्हापुर बुदनी एवं 1 प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी करण कीर पिता रामावतार कीर निवासी पातालखो बुधनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी, उनि संदीप जाट, रामकृष्ण गौर, लोकेश रघुवंशी, सोनू चौहान, हर्षित, हिमांशू, अरूण, कपूर, संजीव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
5 साल से 3 प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार-
सीहोर की कोतवाली थाना पुलिस ने 5 साल से 3 प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा है। आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा फरार व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में एएसपी सीहोर गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा फरार वारंटी संजीत उर्फ संजीव पंवार पिता संतोष पंवार उम्र 25 साल निवासी लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी 3 न्यायालयों के 3 प्रकरणों में फरार था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरिश दुबे, उनि विक्रम आदर्श, भावना यादव, दयाराम चौरे, देवेन्द्र सिंह, विजय बोबडे, महेन्द्र मीणा, सुरेश मालवीय, चन्द्रप्रताप सिंह की अहम भूमिका रही। इसी तरह श्यामपुर पुलिस द्वारा कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार 3 स्थाई एवं 2 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर कॉम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्र के वारंटियों की धरपकड़ में फरार स्थायी वारंटी रवि वर्मा पिता इमरतलाल वर्मा उम्र 22 साल निवासी खंडवा, स्थायी वारंटी रामदयाल पिता भारतसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुलखेडी, स्थायी वारंटी मानसिंह पिता दयाराम उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुंजखेडा, गिरफ्तारी वारंटी ओमप्रकाश पिता बल्देव सिंह दांगी उम्र 44 साल निवासी ग्राम नोनीखेड़ी काजी और गिरफ्तारी वारंटी आत्माराम पिता नारायण सिंह निवासी मगरखेड़ा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय सीहोर में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्यामपुर संध्या मिश्रा, उनि सुनील कुमार द्विवेदी, पवन राजपूत, अमित नागर, महेश मीणा, भगवान सिंह यादव एवं लोकेन्द्र दांगी की सराहनीय भूमिका रही।