Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर जिले में वारंटियों की आफत, पुलिस ने 17 को पकड़ा

सीहोर जिले की भैरूंदा पुलिस ने 9, इछावर पुलिस ने 6, कोतवाली और श्यामपुर थाना पुलिस ने 1-1 वारंटियों को पकड़ा

सीहोर। लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले की विभिन्न थाना पुलिस टीम द्वारा 17 वारंटियों की धरपकड़ की गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर भैरूंदा-इछावर के एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में भैरूंदा पुलिस टीम ने 9 एवं इछावर पुलिस टीम ने 6 वांरटियों को पकड़ा है। इसी तरह कोतवाली एवं श्यामपुर पुलिस ने भी एक-एक वारंटी को पकड़ा है।

भैरूंदा पुलिस ने 13 स्थाई और 1 गिरफ्तारी वारंटी किए तामील
लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी जीएस दांगी के नेतृत्व में स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा कांबिग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर 13 स्थाई वारंट एवं 1 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है। पकड़ाए वारंटियों में उदय सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 30 साल निवासी सोठिया, शफीक खान पिता रहमान निवासी सोठिया, रईस पिता शरीफ खान निवासी ग्राम सोठिया, चांद मियां पिता रमजान निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा, बालकृष्ण पिता रमेश गौंड निवासी बजरंग कुटी, सुभाष पिता ग्यारसा प्रसाद उईके निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, हबीब खां पिता रमजान निवासी ग्राम निम्नागांव, रामनिवास जाट पिता रेवाराम निवासी निम्नागांव, जगदीश पिता रामसिंह पैठारी निवासी ग्राम सेमलपानी को गिरफ्तार किया एवं न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जीएस दांगी, सउनि सूरज सिंह सल्लाम, पुष्पेन्द्र, योगेश कटारे, गौरीशंकर, वैशाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इछावर पुलिस ने किए 6 आरोपियों के स्थाई वारंट तामील-
लोकसभा चुनाव को लेकर इछावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल के नेतृत्व में स्थाई वारंटी की तामीली हेतु एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा 5 फरार स्थाई वारंटियों का पकड़ा गया है। इनमें कमलसिंह पिता देवचंद्र कोरकू उम्र 39 साल, अमरसिंह पिता खोदू पटेल उम्र 32 साल, वीरेन्द्र पिता मांगीलाल कोरकू उम्र 27 साल, मोहन पिता शिवचरण कोरकू उम्र 26 साल, प्रेमसिंह पिता रामलखन कोरकू उम्र 40 साल निवासी मोयापानी को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील कराए गए एवं उक्त अपराध का एक अन्य स्थाई वारंटी सुखराम उर्फ सुखलाल पिता उमराव बारेला उम्र 55 साल निवासी मोयापानी की मृत्यू होने से परिजनों से मृत्यू प्रमाण पत्र प्राप्त कर वारंट में शामिल कर न्यायालय में पेश किया।

कोतवाली-श्यामपुर पुलिस ने किए एक-एक वारंटी तामिल-
श्यामपुर पुलिस द्वारा 7 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। यह वारंटी 7 वर्षों से फरार था। पकड़े गए वारंटी रामबाबू जाट पिता हीरालाल जाट उम्र 30 साल निवासी पडियाला थाना अहमदपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह कोतवाली थाना पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी रामसिंह पिता दिलीप सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम आलमपुर सीहोर को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button