News

भारत में स्पैम कॉल्स के स्टेटिस्टिक्स देख कर चौक जायेंगे

हम सभी को दिन में कई बार Spam Calls आते हैं और अब Truecaller ने अपनी एनुअल गोल्बल स्पैम रिपोर्ट के पांचवे एडिशन को जारी कर दिया है और इस रिपोर्ट से बहुत ही चौंका देने वाली बात सामने आई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट में 2021 में उन टॉप 20 देशों की लिस्ट है जो स्पैम कॉल्स से प्रभावित हैं।

2020 में भारत स्पैम कॉल्स के मामले में 9वें पायदान पर था लेकिन अब भारत अलग-अलग देशों की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गया है। रिपोर्ट से पता चला है कि एक स्पैमर ने जनवरी से अक्टूबर 2021 तक 202 मिलियन यानी 20.2 करोड़ से अधिक Spam Calls किए। इस हिसाब से प्रतिदिन 6,64,000 कॉल्स और प्रति घंटे 27,000 कॉल्स।

KYC Scam

ट्रूकॉलर की सामने आई रिपोर्ट से पता चला है कि सबसे पॉपुलर स्कैम केवाईसी स्कैम है जो खुद को फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर जैसे कि कहते हैं कि हम बैंक से कॉल कर रहे और कस्टमर से उनकी निजी जानकारी पूछने लगने हैं।

बता दें कि स्पैम कॉल्स से प्रभावित देशों की लिस्ट में ब्राजील टॉप पर बना हुआ है और ऐसा पहली बार नहीं है ऐसा लगातार चार सालों से हो रहा है। ये इस बात को दर्शाता है कि स्पैम कॉल्स में कोई कमी नहीं आई है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर Peru है जहां 18.02 कॉल्स प्रति यूज़र तो वहीं तीसरे पर Ukraine और चौथे स्थान पर अब इंडिया आ गया है जो पहले 9वें स्थान पर था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Narození v těchto Nebuďte zbytečně vyhazovat peníze: Kaderník jmenuje oblíbený vlasový přípravek, který Jak dobře usmažit Bolest lokte může být příznakem vážného onemocnění, neignorujte ji" 7 tipů, jak jíst zmrzlinu, abyste Jak správně