राजनीतिक
आप ने रचा इतिहास, पंजाब में रुझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा

चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा चुनाव में आखिरकार वो घड़ी आ गई है, जिसका यहां की जनता और नेताओं के साथ-साथ देशभर को इंतजार था। पिछले तीन दिनों से जारी एग्जिट पोल की हलचल और सियासी उठा-पटक के बीच आज पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और पहले पोस्ट बैलेट की गिनती होने लगी। वहीं, सीटों के रूझान आने शुरू हो गए हैं। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।