राजनीतिक

अमित शाह बोले- अपनी भाषा का करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल….

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मातृभाषा से जुड़ने और इसे और ज्यादा समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का अवसर है। शाह ने यह भी कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी मातृभाषा को समृद्ध बनाएगा, तो सभी भाषाएं समृद्ध होंगी और देश भी समृद्ध होगा। 

उन्होंने कहा, यह हमारी मातृभाषा से जुड़ने और इसे और अधि समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का दिन है..हमें अपनी मातृभाषा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का संकल्प लेना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब कोई बच्चा अपनी मातृभाषा में पढ़ता है, बोलता है और सोचता है तो इससे उसके सोचने, तर्क करने, विश्लेषण करने और शोध करने क्षमता बढ़ जाती है। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि इसे ध्यान मे रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नई शिक्षा नीति के जरिए मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया है। यही भारत के स्वर्णिम कल का आधार बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Splňte si sen Neházejte tuby od deodorantů pryč: Stačí vzít nůžky – Sladká lahoda, která nezanechá nikoho lhostejným: příprava voňavého Zahradníci a